बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'पहुना' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. पोस्टर में दो बच्चों को दिखाया गया है. प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.'पहुना' तीन नेपाली बच्चों की कहानी है जो नेपाल में माओवादियों के आंदोलन से भागते हुए सिक्किम पहुंच जाते हैं. इस दौरान वे अपने माता-पिता से अलग हो जाते हैं. इसमें उनका साहस, बहादुरी और शक्ति दिखाई गई है.