हॉलीवुड के अपने प्रोजेक्ट्स में प्रियंका चोपड़ा को अच्छी सफलता मिली. ऐसे में उनकी बॉलीवुड वापसी पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन इन कयासों को गलत ठहरा दिया इस बड़ी खबर ने.'जय गंगाजल' के बाद से बॉलीवुड से दूर हो गईं प्रियंका की वापसी अब तय हो गई है. खास बात ये है कि वह अब एक बायोपिक में दिखेंगी. जी, और यह अंतरिक्ष की उड़ान भरने वालीं भारत की बेटी कल्पना चावला पर बनने वाली फिल्म है.एक लोकप्रिय अखबार के मुताबिक, 'देसी गर्ल' ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कल्पना चावला पर आधारित बायोपिक साइन की है.