ऑस्कर अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपने स्टाइल से सबको अपना फैन बना लिया. प्रियंका ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में डिजाइनर राल्फ और रुसो का डिजाइन किया हुआ सिल्वर और व्हाइट कलर का गाउन पहना था. इस ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत दिख रही थीं. प्रियंका ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा था. उन्होंने ज्यादा ज्वैलरी नहीं पहनी थी. वे डॉयमंड ईयरिंग और हाथों में ब्रेस्लेट पहने दिखाई दीं. प्रियंका ने हमेशा की तरह यहां भी दोनों हाथ जोड़कर सभी को नमस्ते किया.