बेबो, छम्मक-छल्लो या करीना कपूर आप जिस नाम से भी उन्हें जानते हों, अब वो एक मोम की गुड़िया बन गई हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, एश्वर्या राय के साथ ही अब करीना कपूर का मोम का पुतला भी लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है.