scorecardresearch
 
Advertisement

Zee TV Serial: नए किरदार के साथ आया नया टीवी शो-Meet, देखें पहली झलक

Zee TV Serial: नए किरदार के साथ आया नया टीवी शो-Meet, देखें पहली झलक

जी टीवी पर अब एक नए टीवी शो का आगाज होने वाला है. नए किरदार और रोचक कहानी के साथ मीत (Meet) टीवी सीरियल जल्द ही टीवी पर ऑन एयर होने के लिए तैयार है. इसकी पहली झलक सामने आ गई है. यह शो एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो पुराने रीत को बदलने आई है. कहा जा रहा है कि इस नए धारावाहिक का कंसेप्ट बिल्कुल अलग है. मीत सीरियल की कहानी एक टॉमबॉयिश लड़की के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो अपने परिवार को अकेले संभालती है. इस धारावाहिक में भी कई उतार-चढ़ाव और ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे जो दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होंगे या नहीं यह बाद में पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement