scorecardresearch
 

बिग बॉस OTT: जीशान पर रिद्धिमा का तंज, बोलीं- अब उन्हें पता चल गया होगा कि एंग्जायटी...

रिद्धिमा पंडित ने कहा- 'सबसे पहले तो मेंटल हेल्थ को हल्के में नहीं लेना चाहिए. और लापरवाही से इस शब्द को इस्तेमाल नहीं करना.  मुझे विश्वास है कि जीशान एंग्जायटी से जूझ रहे हैं. पहले उन्होंने बहुत आसानी से कह दिया था कि अक्षरा को कि अगर एंग्जायटी अटैक है तो जाओ मेडिकल रूम, जो कि बहुत गलत था.' 

Advertisement
X
रिद्धिमा- जीशान
रिद्धिमा- जीशान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में दिखी थीं रिद्धिमा
  • रिद्धिमा पंडित टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं
  • जीशान शो से हो गए बाहर

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था. हालांकि, दूसरे हफ्ते में वो शो से बाहर हो गईं. करण नाथ भी उनके साथ शो से बाहर हुए थे. दोनों की एग्जिट ने सभी को शॉक्ड किया था. घर से बाहर होने के बाद से रिद्धिमा अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की और बताया कि कैसे घर के अंदर इसका मिसयूज हो रहा है. 

जीशान पर रिद्धिमा का तंज
Koimoi को दिए इंटरव्यू में जीशान का उदाहरण देते हुए रिद्धिमा पंडित ने कहा- 'सबसे पहले तो मेंटल हेल्थ को हल्के में नहीं लेना चाहिए. और लापरवाही से इस शब्द को इस्तेमाल नहीं करना.  मुझे विश्वास है कि जीशान एंग्जायटी से जूझ रहे हैं. पहले उन्होंने बहुत आसानी से कह दिया था कि अक्षरा को कि अगर एंग्जायटी अटैक है तो जाओ मेडिकल रूम, जो कि बहुत गलत था. उस बात से मुझे बिल्कुल सहमत नहीं हुई थी. और ये ही कारण था कि इसके बाद में अक्षरा के साथ थी.' 


चर्चा में अमिताभ बच्चन की 'Tie-Bow', जानें कौन करता है KBC में Big B का लुक स्टाइल


टॉम क्रूज को हजारों पाउंड का नुकसान, बॉडीगार्ड की BMW में रखा सामान चोरी

 
आगे उन्होंने कहा-  'ये दुखद है कि उन्हें एंग्जायटी अटैक आया. पर मुझे लगता है कि अब उन्हें पता चल गया होगा कि जब एंग्जायटी अटैक आता है तो सिर्फ मेडिकल रूम जाने से चल नहीं जाता.'

Advertisement

बता दें कि अब जीशान खान भी बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. शो में उनकी प्रतीक संग हाथापाई हो गई थी. इसके बाद बिग बॉस ने जीशान को सजा देते हुए घर से निष्कासित कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement