स्टार प्लस का लोकप्रिय शो 'चीकू की मम्मी दूर की' तब से टेलीविजन उद्योग में जिज्ञासा पैदा कर रहा है जब से मिथुन चक्रवर्ती को इसके प्रोमो में दिखाया गया है. निर्माताओं द्वारा अलग-अलग अंतराल पर कई ट्विस्ट और टर्न लाने के साथ, प्रशंसक यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके लिए आगे क्या आने वाला है. इस शो में परिधि शर्मा और वैष्णवी प्रजापति मुख्य किरदार में हैं. इस शो की कहानी मां-बेटी के रिश्ते की है. इस शो के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने शो के अहम किरदार परिधि शर्मा और वैष्णवी प्रजापति से खास बातचीत की. इस दौरान वैष्णवी और परिधि की ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग भी देखने को मिली. देखिए ये वीडियो.