ज़ी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता की सच्चाई सबके सामने आ गयी है. प्रीता के मां न बन सकने की सच्चाई का खुलासा घर वालों के सामने हो चुका है और उसकी सास राखी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इतनी मुश्किलों से एक हुए करण और प्रीता के सामने एक नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है. हालांकि करिश्मा बुआ ने दोनों की प्रॉब्लम का सलूशन तो दिया लेकिन आगे क्या होगा वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा. देखें शो की खास झलक.