scorecardresearch
 

'ये रिश्ता' फेम ऋषिकेश पांडे ने लिया तलाक, बोले- बेटे की खातिर चुप रहा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम ऋषिकेश पांडे आजकल सुर्खियों में हैं. दरअसल, शादी के 10 साल बाद उन्होंने पत्नी तृषा से तलाक ले लिया है. दोनों ने लव कम अरेंज मैरिज साल 2004 में की थी. 10 साल साथ रहने और एक बेटा होने के बावजूद दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया था. शादी में कई समस्याएं थीं, जिसके कारण आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया था. अब साल 2021 में इनका तलाक ऑफिशियल हुआ है.

Advertisement
X
ऋषिकेश पांडे
ऋषिकेश पांडे

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम ऋषिकेश पांडे आजकल सुर्खियों में हैं. दरअसल, शादी के 10 साल बाद उन्होंने पत्नी तृषा से तलाक ले लिया है. दोनों ने लव कम अरेंज मैरिज साल 2004 में की थी. 10 साल साथ रहने और एक बेटा होने के बावजूद दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया था. शादी में कई समस्याएं थीं, जिसके कारण आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया था. इन्होंने साल 2014 में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन साल 2021 में दोनों को कागजी रूप से तलाक मिला. इस पर ऋषिकेश पांडे ने आजतक से खास बातचीत की.

उन्होंने कहा कि हम दोनों अलग हो गए हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति हम दोनों के दिल में किसी भी तरह का मैल नहीं है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर ने कहा कि इतने सालों से वह चुप रहे, क्योंकि वह प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं. उसकी इज्जत करते हैं. अब क्योंकि वह आखिरकार तलाक ले चुके हैं तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं. 

दोनों के बीच क्या थीं परेशानियां?

ऋषिकेश आजतक से कहा कि हां, यह सच है कि हम ऑफिशियल अलग हो चुके हैं. मैं प्यार में हमेशा यकीन रखता हूं और अब मैं पूरी तरह सिंगल हूं और इसके लिए तैयार हूं. बीते सात सालों में मैंने काफी कुछ सहा है. बहुत लंबा वक्त होता है. उस दौरान बच्चे के लिए मैं चुप रहा, क्योंकि नहीं चाहता था कि उसपर किसी तरह का गलत असर पड़े. अगर मैं किसी के साथ देखा जाऊं या बात भी करूं, तो खबरें न बन जाए यही सोचकर मैं सिंगल रहा. एक सेलिब्रिटी होने का खामियाजा तो भुगतना ही पड़ता है. इसलिए न ही किसी से नंबर एक्सचेंज किया और न ही किसी को डेट किया. मैंने करियर के बहुत शुरुआत में ही शादी कर ली थी. अब जब देखता हूं कि मेरे काफी दोस्तों ने अभी तक शादी नहीं की है तो रिलैक्स महसूस करता हूं कि चलो अब उनकी गैंग में शामिल हो सकता हूं.

Advertisement

Cyclone Tauktae ने मचाई ये रिश्ता... के सेट पर तबाही, करण कुंद्रा ने शेयर किया वीडियो

ऋषिकेश ने कहा कि बेटे की मैं देखभाल अकेले कर रहा था. पिछले एक साल में जब वह मेरे पास आता और मां के बारे में पूछता था तो मैं बहाने बनाकर टाल दिया करता था. अब लगता है कि वह मैच्योर हो चुका है और इस न्यूज को हैंडल कर सकता है. इसलिए अब पब्लिक प्लेटफॉर्म पर यह बात कह पा रहा हूं. मैं अपनी टूटी शादी को लेकर ब्लेम-गेम में नहीं पड़ना चाहता. एक दूसरे को नीचा दिखाना नहीं चाहता. मैं अपने परिवार और बेटे को लेकर जवाबदेही रखता हूं. हमने एक दूसरे की खुशी के लिए यह निर्णय लिया है.

ऋषिकेश ने आगे कहा कि फिलहाल तो एक लंबे समय बाद मैं बैचलर हुआ हूं और प्यार के लिए तैयार हूं. अभी किसी को डेट नहीं कर रहा, क्योंकि मुझमें बहुत सी बुराइयां हैं. चाहता हूं कि मेरी बुराइयों के साथ कोई मुझे एक्सेप्ट करे. मैं न ही शराब पीता हूं, न ही स्मोक करता हूं और न ही पार्टी का शौक है. काफी बोरिंग किस्म का बंदा हूं. आजकल लोगों को ऐसे लड़के पसंद नहीं आते हैं. आगे ट्रैवलिंग करने का प्लान है और अपने काम पर फोकस करना है. हाल ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शूटिंग ट्रैक खत्म किया है. मैं जल्द ही अजय देवगन के डायरेक्शन तले बनी फिल्म में नजर आने वाला हूं, जहां स्क्रीन अजय देवगन और बिग बी के साथ शेयर करने वाला हूं.

Advertisement

क्या टूटने वाली है एक्टर करण मेहरा की शादी? पत्नी के बाद एक्टर ने बताया सच

बता दें कि ऋषिकेश को बेटे की कस्टडी मिली है और वह नहीं चाहते हैं कि आगे आने वाले समय में उनका बेटा अपने पिता के तलाक को लेकर कुछ खराब चीज पढ़े. यह भी एक कारण था, जिसकी वजह से ऋषिकेश ने तलाक पर चुप्पी साधे रखी. गौरतलब है कि ऋषिकेश पांडे का बेटा अब 12 साल का हो चुका है और वह समझदार है कि माता-पिता के बीच क्या चीजें चल रही हैं? 

बचपन में ऐसी दिखती थीं ये रिश्ता... की नायरा, आज भी क्यूटनेस ओवरलोडेड

ऋषिकेश ने आगे कहा कि बेटी अपनी मां से मिलने के लिए स्वतंत्र है. हालांकि, कस्टडी उन्हें मिली है, लेकिन उसे किसी से भी मिलने की मनाही नहीं है. एक शादी खराब हो जाने का मतलब यह नहीं कि आपका प्यार से विश्वास उठ जाता है. ऋषिकेश अभी भी प्यार में विश्वास रखते हैं. हालांकि, किसी और के साथ रिलेशनशिप में आने को लेकर वह कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement