एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने हटके फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं. ऐसे में वह बाकी के टीवी इंडस्ट्री स्टार्स के फैशन सेंस के बारे में क्या सोचती हैं, इससे भी पीछे नहीं हटतीं. उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आती दिखाई देती हैं. वह जो भी पहनती हैं, उसमें खुद को कम्फर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे आउटफिट्स पहने, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. वहीं, जब इन्हें इन आउटफिट्स के लिए ट्रोल किया गया तो मुंहतोड़ जवाब देने से भी वह पीछे हटती नजर नहीं आईं.
उर्फी जावेद ने कही यह बात
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारों के फैशन सेंस के बारे में उर्फी जावेद क्या सोचती हैं, इसपर कोईमोई संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "सभी का फैशन सेंस खराब है. वह कपड़ों पर ढंग से पैसे खर्च नहीं करते हैं. जब फैशन की बात आती है तो सोनम कपूर का स्टाइल अच्छा है. कंगना का भी है. सोनम अपने आउटफिट्स में एक्सपेरिमेंट्स करती हैं. मुझे वे लोग पसंद आते हैं जो एक्सपेरिमेंट करने में विश्वास रखते हैं. कई बार यह एक्सपेरिमेंट खराब जाता है तो कई बार अच्छा भी जाता है. सबसे खराब फैशन सेंस है शमिता शेट्टी और कृति सेनन का. मेरे पास प्रूफ भी हैं."
उर्फी जावेद आगे कहती हैं कि टीवी इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स का बेकार फैशन सेंस है. उन्हें अपने स्टाइल पर काम करने की जरूरत है. मुझे एक भी इंसान नहीं पसंद, जिसका फैशन सेंस अच्छा हो. वे कुछ भी कहीं भी किसी भी समय पहनते हैं. वे इतना कमा रहे हैं और कपड़ों पर इतना कम खर्च करते हैं. हर किसी को अपने फैशन सेंस पर काम करने की जरूरत है. पैसा जा कहां रहा है जो ये लोग कमा रहे हैं, प्लीज, कुछ पैसे खर्च करो. मेरे पास तो पैसा ही नहीं फिर भी फैशन पर खर्च करती हूं.
अपने हर लुक को प्लान करती हैं उर्फी जावेद, बोलीं- मैं हर तरह से OTT हूं
उर्फी जावेद कहती हैं कि मुझे लगता है कि हिना खान के अलावा कोई भी इंडस्ट्री में बदलाव लेकर नहीं आया है. मुझे हिना खान पर्सनली पसंद हैं. उनका फिगर अच्छा है. वह खुद को अच्छी तरह कैरी करना जानती हैं. हिना खान के अलावा पूरी इंडस्ट्री को मेकओवर की जरूरत है. उन्हें बेहतर होने की नहीं, बल्कि पूरी तरह से बदलने की जरूरत है.