scorecardresearch
 

TV एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने बिकिनी में शेयर की फोटो, दिखा स्टनिंग लुक

शाइनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बिकिनी में अपने एक ही फोटो को दो बार शेयर किया है. शाइनी की एक फोटो कलरफुल है, जबकि दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट. फोटो में शाइनी बिकिनी पहने हुए कैमरे को देखकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisement
X
शाइनी दोशी
शाइनी दोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाइनी दोशी ने बिकिनी में शेयर की फोटो
  • मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं शाइनी
  • फैंस को पसंद आ रहा शाइनी का बिकिनी लुक

फेमस टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी बीते कुछ दिनों से पति संग मालदीव में क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं. शाइनी अपने मालदीव वेकेशन की झलक लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. शाइनी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने वेकेशन से अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर के फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. अब शाइनी ने बिकिनी में अपनी स्टनिंग फोटो शेयर की है. 

बिकिनी में छाया शाइनी का लुक
शाइनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बिकिनी में अपने एक ही फोटो को दो बार शेयर किया है. शाइनी की एक फोटो कलरफुल है, जबकि दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट. फोटो में शाइनी बिकिनी पहने हुए कैमरे को देखकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. 

शाइनी ने न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को लाइट ही रखा है. फोटो में हवा उड़ते शाइनी के खुले बाल उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहे हैं. फैंस को शाइनी का बिकिनी लुक काफी पंसद आ रहा है. फैंस शाइनी के फोटो के कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 


शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की ऑल ब्लैक लुक में मिरर सेल्फी, दिए जबरदस्त पोज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

बिकिनी लुक्स से इंटीमेट सीन तक, जब TV की 'संस्कारी बहू' हिना खान ने बोल्ड अंदाज से उड़ाए फैंस के होश

Advertisement

बता दें कि शाइनी इससे पहले भी बिकिनी में अपने कई सिजलिंग फोटोज और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. शाइनी के फोटो देखकर साफ जाहिर है कि वो अपने वेकेशन के हर पल को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं. 

लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शाइनी ने की शादी
बता दें कि शाइनी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी से जुलाई 2021 में शादी की थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. एक्ट्रेस की शादी में खूब धमाल मचा था. शाइनी और लवेश एक-दूसरे को 3 साल से ज्यादा समय से जानते हैं. दोनों को शाइनी की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रणिता पंडित ने मिलवाया था. 

 

Advertisement
Advertisement