टीवी सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में लोगों ने लव ट्रायएंगुलर को काफी पसंद किया था. कुणाल, नंदिनी और मौली के बीच रिश्तों की जो कहानी दिखाई गई थी वह दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब इस सीरियल का दूसरा पार्ट भी जारी हो रहा है. इसकी स्टार कास्ट भी सामने आ गई है. दूसरे पार्ट में पहले पार्ट का ही फॉलोअप देखने को मिलेगा. मिष्टी और परी अब बड़ी हो गई हैं. अब इन्हीं दोनों के जीवन और लव लाइफ पर कहानी आगे बढ़ेगी.
सिलसिला के दूसरे पार्ट का प्रोमो Voot पर रिलीज कर दिया गया है. 5 मार्च को दूसरे पार्ट का प्रीमियर जारी किया जाएगा. शो ने पूरे एक जनरेशन का लीप लिया है. कास्ट की बात करें तो इसमें तेजस्वी प्रकाश, कुणाल जय सिंह, अनेरी वजानी और रोहन गंदोत्रा, लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. तेजस्वी और अनेरी, मिष्टी और परी के रोल में दिखेंगी. कुणाल, इस सीरियल में फैशन फोटोग्राफर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. रोहन गंदोत्रा, जो पिछली बार दिल से दिल तक में नजर आए थे वे वीर का रोल प्ले करते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
प्रोमो की बात करें तो उसमें मिष्टी और वीर एक कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं. प्रोमों से दोनों बहनों के बारे में जो हिंट मिल रहा है उसके मुताबिक मिष्टी अपने नाम के मुताबिक ही लहजे से भी काफी मधुर हैं. वहीं, दूसरी तरफ परी एक महत्वकांक्षी लड़की हैं जो अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं. मिष्टी जहां एक तरफ वीर से प्यार करती हैं. वहीं, दूसरी तरफ परी को प्यार पर तब तक भरोसा नहीं होता है जब तक उनके जीवन में रुहान नहीं आ जाते. रुहानी के आने के बाद वे बदलने लगती हैं और प्यार की तरफ उनका झुकाव बढ़ने लग जाता है. देखने वाली बात ये होगी कि क्या पिछले शो की तरह इस शो का जादू भी चलता है या नहीं.
View this post on Instagram