टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने कुछ समय पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बेस्ड शो ''सिलसिला बदलते रिश्तों का'' से नाता तोड़ा है. शो में नंदिनी का रोल कर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. शो छोड़ने के बाद इन दिनों वे जिम में पसीना बहा रही हैं. अभी तक उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.
दृष्टि का एक वीडियो सोशल मीडिया फैनक्लब पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं. ऐसे कयास हैं कि दृष्टि का ये वर्कआउट सेशन उनके अगले प्रोजेक्ट की तैयारी है.
Yesssss.. Can see u gym again @dhamidrashti 🏋️🏋️🤣🤣😍 @coach.urmi @kineticliving
वीडियो में वे केटलबेल्स के साथ स्कॉट्स करती हुई दिख रही हैं. अपनी फिटनेस का वे बेहतरीन तरीके से ध्यान रखती हैं. वैसे पिछले दिनों उनके सीरियल इश्कबाज का हिस्सा बनने की खबरें आई थीं. हालांकि, एक इंटरव्यू में दृष्टि ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया था.
मालूम हो कि दृष्टि के सिलसिला से विदाई के बाद शो में 6 साल का लीप आ गया है. नंदिनी के किरदार की मौत हो चुकी है. मौली की जिंदगी में किंशुक महाजन की एंट्री हो गई है. सीरियल का ट्रैक कुणाल, मौली, ईशान, परी और मिष्टी के इर्द-गिर्द फिल्माया जा रहा है.
बता दें, सिलसिला... जब से ऑनएयर हुआ है दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. बार्क रेटिंग में शो अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहता है. लेकिन अब शो टीवी पर नहीं बल्कि सिर्फ वूट एप पर ऑनएयर होता है.