कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर इंटरनेट का पारा हाई रखती हैं. अब उन्होंने रेड बिकिनी में अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर कर अपनी मालदीव वेकेशन की याद दिलाई है. शेफाली की ये ग्लैमरस फोटोज खूब वायरल भी हो रही हैं.
मालदीव के खूबसूरत लोकेशन में शेफाली की यह ब्राइट रेड बिकिनी पिक्स देखते ही बन रही हैं. नीला आसमान, नीला समंदर और पानी के बीचों बीच खड़ी शेफाली कैमरे पर पोज देती नजर आ रही हैं. खुली जुल्फों में शेफाली के इस दिलकश अंदाज पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. शेफाली की इन फोटोज में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें वे समंदर के बीच झूले पर बिकिनी पहने बैठी हैं. उन्होंने रेड बिकिनी टॉप के साथ स्ट्राइप्ड बिकिनी बॉटम पहना है.
फैंस ने की जी भरकर तारीफ
इन फोटोज में शेफाली को ढेर सारे कॉम्प्लीमेंट्स भी मिले हैं. किसी ने उन्हें गॉर्जियस कहा तो किसी ने ब्यूटीफुल, कोई उन्हें स्टनिंग कह रहा है तो कोई हॉट बता रहा है. शेफाली की इन फोटो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. कुछ समय पहले शेफाली ने अपनी बोल्ड फोटोशूट से तहलका मचा दिया था. उन्होंने नेट टॉप विद न्यूड कलर ब्रा में अपना ग्लैमरस अंदाज फ्लॉन्ट किया था. उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप, ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया था.
Urfi Javed ने पहनी ऐसी ड्रेस, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, बोले- अगर रस्सी खुल गई....
शेफाली को कांटा लगा गाने से खूब पॉपुलैरिटी मिली है. इसके बाद वे बूगी वूगी, नच बलिए 5 और 7 में भी दिखीं. शेफाली बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में शेफाली की एंट्री बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हुई थी.