उर्फी जावेद के फैशन का क्या कहना, वे हर दिन अपने नए-नए स्टाइल से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं. उर्फी के कपड़े होते भी ऐसे हैं कि उन्हें पसंद ना सही पर इग्नोर नहीं किया जा सकता है. और जब लोगों की नजर उनके अतरंगी कपड़ों पर पड़ ही गई, तो ट्रोलिंग भी शुरू हो ही जाती है. उर्फी के साथ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. उन्होंने निशांत भट्ट के बर्थडे बैश में मरून कलर की ऐसी ड्रेस पहनी है जिसपर उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.
उर्फी ने मरून कलर का शिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में कमर से लेकर थाईज तक लेस डिजाइन देखा जा सकता है, जो उर्फी के फैशन को ग्लैमरस बना रहा है. इस मिनी ड्रेस के साथ उर्फी ने मैचिंग ग्लव्स भी पहने हैं. अब इस साइड विजिबल लेस ड्रेस में उर्फी ट्रोल्स से कैसे बचतीं.
Lock Upp में मिल रहे हैं दो दिल! Anjali Arora ने Munawar Faruqui से किया प्यार का इजहार
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
एक यूजर ने लिखा- 'मेरे जूतों की लेस इसने चोरी की.' दूसरे ने लिखा- 'टोटल छपरी'. एक ने तो लिख दिया- 'एक बार ड्रेस की रस्सी खुल गई...सारा पिक्चर दिख जाएगा.' आगे और भी यूजर्स ने उर्फी को ट्रोल किया है. एक यूजर ने उर्फी से ये तक कह दिया- 'इनसे अंडरवियर नहीं पहनी है क्या.'
Alia Bhatt के पास नहीं है भारत की नागरिकता, अपनी सिटिजनशिप पर कही थी ये बात
राखी का हेयरस्टाइल भी देखने लायक
निशांत भट्ट के बर्थडे बैश में राखी सावंत भी शामिल हुईं. यहां उर्फी और राखी दोनों एक दूसरे से मिलकर हंसती मुस्कुराती नजर आईं. पार्टी में राखी ने भी उर्फी को फैशन के मामले में कांटे की टक्कर दी है. गोल्डन शिमरी ड्रेस में आईं राखी सावंत का हेयरस्टाइल देखने लायक था. उन्होंने अपने कपड़ों से मैच करता गोल्डन Braid हेयरस्टाइल रखा था. राखी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.