scorecardresearch
 

40 करोड़ कमाने वाली कंपनी रातोरात गायब, कंटेस्टेंट की कहानी सुन शार्क्स हुए इमोशनल, Shark Tank India में मिलेगी बिजनेस डील?

शार्क टैंक इंडिया में कंटेस्टेंट की कहानी सुन जज इमोशनल हुए. उन्होंने अपने बर्बाद होने की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि 2014 में उन्होंने कंटेंट कंपनी खोली थी. उनका सालाना 40 करोड़ का रेवेन्यू था. एक दिन शाम को वे लोग मीटिंग करके गए. सुबह उठे तो देखा पूरी कंपनी गायब हो चुकी थी.

Advertisement
X
शार्क टैंक इंडिया का सीन
शार्क टैंक इंडिया का सीन

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 शुरू हो चुका है. रियलिटी शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. शो में कई बार कंटेस्टेंट्स की ऐसा कहानी सुनने को मिलती है जो खूब इंस्पायर करती है, फिर कभी कुछ कहानियां इमोशनल भी कर जाती हैं.

कंटेस्टेंट की कहानी सुन हैरान शार्क्स

शार्क टैंक इंडिया में ऐसा कुछ हुआ कि सभी जज शॉक्ड होने के साथ इमोशनल भी हुए. शो में पिचर आए जिन्होंने अपने बर्बाद होने की कहानी बताई. प्रोमो में कंटेस्टेंट का दर्द छलका. उन्होंने बताया कि 2014 में उन्होंने कंटेंट कंपनी खोली थी. उनका सालाना 40 करोड़ का रेवेन्यू था. एक दिन शाम को वे लोग मीटिंग करके गए. सुबह उठे तो देखा पूरी कंपनी गायब हो चुकी थी. शार्क टैंक इंडिया में वे अपनी खोई हुई पहचान को पाने और फिर से अपना नाम बनाने आए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

कैसे रातों रात गायब हुई कंपनी?

कंटेस्टेंट की ये कहानी सुनकर सभी शार्क्स हैरान होते हैं. उनका रेवेन्यू सुनकर वे चौंक जाते हैं. फिर जिस तरह उनका बिजनेस खत्म हुआ वो कहानी सुनकर शार्क इमोशनल हो जाते हैं. शार्क टैंक के मंच पर अपनी कहानी बताते हुए पिचर की आंखों में आंसू आ जाते हैं. उनकी कंपनी का नाम Stage है. स्टेज के फाउंडर को शार्क्स टैंक इंडिया से कितना फायदा मिलेगा, आने वाला वक्त ही बताएगा. Stage देश की अलग अलग बोलियों का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म है. स्टेज की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इस ऐप की वजह से 1000 हरियाणवी कलाकारों को काम मिला. 

Advertisement

क्यों ट्रोल हो रहा शो?

शार्क टैंक इंडिया जबसे शुरू हुआ है सोशल मीडिया पर शो की जबरदस्त चर्चा हो रही है. बिजनेस रियलिटी शो का पहला सीजन सुपर हिट गया था. जिसकी वजह से दूसरा सीजन काफी नोटिस किया जा रहा है. शार्क टैंक इंडिया 2 में अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आ रहे हैं. नए सीजन में फैंस अशनीर को काफी मिस कर रहे हैं. ये सीजन इमोशनल स्टोरी ज्यादा दिखाए जाने पर ट्रोल भी हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शार्क टैंक इंडिया बिजनेस शो नहीं बल्कि सास बहू ड्रामा ज्यादा बन गया है. शो को शुरू हुआ एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि हर नया एपिसोड बज क्रिएट कर रहा है. देखना होगा इन सोबर स्टोरीज का शो को कितना फायदा होता है.


 

Advertisement
Advertisement