scorecardresearch
 

दीपिका चिखलिया की मां का निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा है- आपके माता-पिता में से किसी का भी इस दुनिया से जाना एक ऐसा दुख है जिससे पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- आपकी आत्मा को शांति मिले मां.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

रामायण में सीता का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की मां का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये दुखद समाचार शेयर किया है. उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपनी मां के जाने पर दुख जाहिर किया है. दीपिका की मां की मौत किस वजह से हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

दीपिका चिखलिया की मां का निधन

दीपिका ने सोशल मीडिया पर लिखा है- आपके माता-पिता में से किसी का भी इस दुनिया से जाना एक ऐसा दुख है जिससे पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- आपकी आत्मा को शांति मिले मां. ये न्यूज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, हर कोई दीपिका के दुख को बांटने के लिए आगे आया. सभी ने दीपिका की मां की आत्मा की शांति की बात कही और एक्ट्रेस को हिम्मत बनाए रखने की नसीहत.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Mum 🙏 RIP

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर अपने परिवार संग ज्यादा पोस्ट शेयर नहीं करती हैं. लेकिन अब उनका अपनी मां को लेकर ये पोस्ट शेयर करना सभी को इमोशनल कर रहा है. खुद दीपिका बुरी तरह टूट गई हैं. उन्होंने सिर्फ कुछ लाइनों में अपना दर्द बयां कर दिया है.

Advertisement

मालूम हो कि दीपिका चिखलिया लॉकडाउन के दौरान फिर खासा फेमस हो गई थीं. जब से रामानंद सागर की रामायण को फिर चलाया गया था, उनका खबरों में बने रहना जारी था. उन्होंने कई रियलिटी शो में भी बतौर गेस्ट हिस्सा लिया. उन्होंने शो से जुड़ी कई ऐसी कहानियां सभी संग शेयर की हैं जिन्हें जान हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस के अलावा रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी सुर्खियों में बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement