scorecardresearch
 

दीपिका चिखलिया ने शेयर की बचपन की तस्वीर, भाई-बहन संग ऐसी है ट्यूनिंग

फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये मेरी तस्वीर है मेरे भाई-बहनों के साथ. मेरी छोटी बहन आरती और हमारा सबसे छोटा भाई हिमांशू, हमारे बीच कमाल की ट्यूनिंग है. हमारे बीच रिश्ते बदलते रहे हैं और अब ये एक खूबसूरत दोस्ती में बदल चुके हैं.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया के बचपन की तस्वीर, भाई-बहन के साथ
दीपिका चिखलिया के बचपन की तस्वीर, भाई-बहन के साथ

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने फैन्स के साथ अपनी लव स्टोरी और शादी व हनीमून की यादें साझा की हैं. अब उन्होंने इंस्टा पर एक सीरीज शुरू की है जिसमें वह अपनी पुराने वक्त की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने बपचन की दो तस्वीरें साझा की थीं जिनमें से एक में वह अपने माता-पिता के साथ खड़ी नजर आ रही थीं जबकि दूसरी में नन्ही दीपिका साड़ी पहने नजर आ रही थीं. अब जो ताजा तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसमें दीपिका चिखलिया अपने भाई-बहन के साथ दिखाई दे रही हैं.

View this post on Instagram

This is a picture of me with my siblings my younger sister Aarti and the youngest is my brother Heemanshu, we share a great bond. Our relationship with eachother keeps changing and has evolved into a beautiful friendship now. Come what may we will always be there for eachother , that's why it's said blood is thicker than water #blood#sibling#sister#brother#family#future #past#happy#sad#united#love#bond #black and #white

Advertisement

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ये मेरी तस्वीर है मेरे भाई-बहनों के साथ. मेरी छोटी बहन आरती और हमारा सबसे छोटा भाई हिमांशू, हमारे बीच कमाल की ट्यूनिंग है. हमारे बीच रिश्ते बदलते रहे हैं और अब ये एक खूबसूरत दोस्ती में बदल चुके हैं. कुछ भी हो जाए हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि खून पानी से गाढ़ा होता है."

CHOKED REVIEW : पैसों के अभाव में घुटती जिंदगी में दिखा नोटबंदी का तड़का

World Environment Day: सलमान संग यूलिया ने लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

फैन ने किया ये कमेंट

दीपिका की इस तस्वीर को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर कर दिया है. फैन्स ने इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में अपने विचार व्यक्त किए हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "माता तो बचपन में भी बहुत सुंदर दिखती थीं."

Advertisement
Advertisement