दीपिका चिखलिया ने शेयर की बेटियों की तस्वीर, कहा- किसी दौलत ने इतनी खुशी नहीं दी
रामायण की सीता यानि दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों बेटियों की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इसके साथ दीपिका चिखलिया ने बेटियों के उनकी जिंदगी में आने को लेकर खास पोस्ट भी लिखा है.
रामानंद सागर की रामायण में सीता के रोल में दिखीं दीपिका चिखलिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स फैंस के साथ साझा कर रही हैं. पति संग लव स्टोरी, शादी और हनीमून की बातें शेयर करने के बाद दीपिका ने अपनी बेटियों के बारे में बताया है.
दीपिका ने शेयर की बेटियों की तस्वीर
दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों बेटियों की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इसके साथ दीपिका ने बेटियों के उनकी जिंदगी में आने को लेकर पोस्ट भी लिखा है. दीपिका ने लिखा- जैसा कि मैंने कहा था मैं जारी रखूंगी, जिंदगी भी आगे चलती रहती है. दुनिया की सारी दौलत ने मुझे इतनी खुशी नहीं दी, जितना कि मेरी बेटियों ने मेरी जिंदगी में आने के बाद इसे खुशनुमा बनाया है.
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
''जीवन पलों और यादों के बारे में है. हमें जिंदगी का हर पल एंजॉय करना चाहिए. जीवन को कुबूल करना चाहिए . जो परिस्थितियां हमें दी गई हैं उस पर काम करना चाहिए. जिंदगी वो है जैसा आप इसे देखते हैं और जैसा आप इसे बनाते हैं.''
इससे पहले दीपिका ने फैंस के साथ अपने हनीमून को लेकर किस्सा शेयर किया था. दीपिका ने बताया- जब मेरे पति ने पूछा कि मुझे हनीमून पर कहां जाना है तो मैंने स्विटजरलैंड का नाम लिया. शादी के दो दिनों के बाद हम स्विटजरलैंड रवाना हुए थे. इससे पहले मुझे संसद सत्र अटेंड करना था इसलिए हम एक दिन के लिए दिल्ली में ठहरे थे और इसके बाद स्विटजरलैंड रवाना हो गए थे.