
बिजली बिजली...सॉन्ग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाली पलक तिवारी का खुमार फैंस के चिर चढ़कर बोल रहा है. पलक का पहला ही सॉन्ग सुपरहिट साबित हुआ है. पलक के सॉन्ग के साथ फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हो चुके हैं. पलक का इंस्टाग्राम हैंडल देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो रियल लाइफ में कितनी ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.
बोहो ड्रेस में छाईं पलक
पलक अपनी स्टनिंग तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. अब एक बार फिर पलक की नई फोटो पर फैंस का दिल आ गया है. पलक ने अब हल्टर नेक प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में अपनी फोटो शेयर की है. ड्रेस के मिडिल में कटआउट डिजाइन है. पलक की यह ड्रेस बोहो चिक फैशन से इंस्पायर है.
पलक ने अपनी इस बोहो ड्रेस को चंकी ब्रेसलेट और व्हाइट स्ट्रैपी हील्स के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में पलक तिवारी गॉर्जियस लग रही हैं.
प्रिंटेड बिकिनी में Ananya Panday ने बिखेरा जलवा, Suhana Khan बोलीं- Wowww
इतनी है ड्रेस की कीमत
पलक की यह खूबसूरत ड्रेस सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर रितु कुमार के कलेक्शन की है. आप भी अगर बोहो फैशन की फैन है और आप इस ड्रेस को अपने कलेक्शन में एड करना चाहती हैं तो आप इसे डिजाइनर की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकती हैं. इस ड्रेस की कीमत 8,900 रुपये है.

पलक तिवारी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. पलक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. पलक 'रोज़ी: द केसर चैप्टर' में नजर आएंगी. पलक सलमान खान की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. इस बात का खुलासा सलमान खान ने बिग बॉस के न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में किया था.