रिएलिटी शो 'द वॉयस इंडिया किड्स' ने निष्ठा शर्मा को विनर बनाया है. निष्ठा शर्मा को 'द वॉयस इंडिया किड्स' की तरफ से 25 लाख रुपये की राशी दी गई हैं और साथ ही यूनिवर्सल स्टूडियो की तरफ से रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
निष्ठा शर्मा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से हैं. 'द वॉयस इंडिया किड्स ग्रैंड फिनाले' में टॉप 6 फाइनलिस्ट में श्रेया बसु, निष्ठा शर्मा, विश्वप्रसाद गणगी, काव्या लिमये, प्रियांशी श्रीवास्तव और पूजा इंसा टॉप 6 फाइनलिस्ट एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे. इन टॉप 6 फाइनलिस्ट में से 3 टॉप फाइनलिस्ट को चुना गया. जिसमें पूजा इंसा, काव्या लिमये और निष्ठा शर्मा का नाम शामिल था. शो में रनर अप को दस दस लाख रुपये राशि दी गई है.
वैसे हम बता दें कि, निष्ठा शर्मा जीती गई 25 लाख रुपये से अपने पापा के पैरो का इलाज कराने वाली है और उनके लिए 25 लाख रुपये बहुत मायने रखते हैं. निष्ठा ने यह खिताब अपने माता-पिता और अपनी कोच को समर्पित किया है.
निष्ठा शर्मा ने ट्विटर के जरिए शुक्रिया अदा किया. निष्ठा ने ट्वीट किया, 'वोट करके मुझे जीताने के लिए सबका शुक्रिया.'
Thank you everyone for voting me and making me winner of "The Voice India Kids 2016"... #VoiceKidsGrandFinale pic.twitter.com/aWMweJ3gM8
— Nishtha Sharma (@nishthajpsharma) October 24, 2016
'द वॉयस इंडिया किड्स ग्रैंड फिनाले' में रणबीर और अनुष्का बतौर चीफ गेस्ट्स पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से दिवाली पर आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को देखने की अपील की.