scorecardresearch
 

सदमे में निक्की तंबोली का परिवार, भाई की मौत से 14 दिन पहले हुआ था दादी का निधन, एक्ट्रेस ने बताया

माता-पिता की फोटो शेयर करते हुए फैन्स को बताया कि उनकी दादी का निधन 14 दिन पहले हुई है. पिता के लिए पहले मां और फिर बेटे के चले जाने का दुख बहुत बड़ा है और वह खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. फैन्स से उन्होंने माता-पिता के लिए प्रार्थना करने और उन्हें शक्ति देने के लिए गुजारिश की.

Advertisement
X
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली

पिछले कई दिनों में कई सेलेब्स ने अपने चाहने वालों को खोया है. कोविड-19 इसका कारण बना है. 4 मई को 'बिग बॉस 14' कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के भाई का निधन हो गया था. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी थी. बता दें कि निक्की के भाई काफी यंग थे. एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें फेयरवेल दी थी. अब निक्की तंबोली ने एक और बुरी खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने माता-पिता की फोटो शेयर करते हुए फैन्स को बताया कि उनकी दादी का निधन 14 दिन पहले हुई है. पिता के लिए पहले मां और फिर बेटे के चले जाने का दुख बहुत बड़ा है और वह खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. फैन्स से उन्होंने माता-पिता के लिए प्रार्थना करने और उन्हें शक्ति देने के लिए गुजारिश की. 

निक्की ने लिखी यह पोस्ट
सोशल मीडिया पर पेरेंट्स की फोटो शेयर करते हुए निक्की ने लिखा, "डियर गॉड, इन्हें हिम्मत दें. उम्मीद करती हूं कि मैं आप दोनों को प्राउड महसूस कराऊंगी. हर दिन मेहनत करूंगी, जिससे आप प्राउड महसूस कर सकें. कोशिश करूंगी कि यह मुस्कान आप दोनों के चेहरे पर बनाए रखूं. मुझे कोई आइडिया नहीं कि मेरे पिता पर इस समय क्या गुजर रही होगी. वह सदमे में हैं, क्योंकि उन्होंने अपने दो लोगों को खोया है. 14 दिन पहले पिता ने मां को खो दिया और अब बेटे को, भगवान मेरे माता-पिता को हिम्मत दें और मजबूत बनाएं."

भाई के लिए लिखी थी इमोशनल पोस्ट
निक्की तंबोली ने भाई संग अपनी फोटोज शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट में लिखा था, "हम में से कोई नहीं जानता था कि भगवान आज सुबह तुम्हारा नाम ले लेंगे. जिंदगी में हमने तुम्हें बहुत प्यार किया, मौत के बाद भी प्यार करते रहेंगे. हम तुम्हें देख तो नहीं पाएंगे, लेकिन हमें पता है तुम हमेशा हमारे साथ खड़े रहोगे. हमारे परिवार की चेन टूट चुकी है, कुछ भी पहले जैसा नहीं लग रहा है.

Advertisement

निक्की तंबोली पर बोले आराध्य मान, उनसे बेहतर शायद ही कोई को-स्टार हो

निक्की ने आगे लिखा था कि जब भगवान एक-एक करके हम सभी को बुलाएंगे तो वहां हम अपनी चेन दोबारा बनाएंगे. हम किसी दिन दोबारा मिलेंगे. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरा भाई बनाया, जब तुम इस धरती पर थे. तुम हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में और दिल में रहोगे. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें. दादा, मैं आपको बहुत मिस करूंगी."

 

Advertisement
Advertisement