बिग बॉस 13 ने शहनाज गिल को लोगों के बीच काफी फेमस कर दिया. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा है कि शहनाल गिल के इंस्टा पर फेक फॉलोअर्स हैं. अब इस मामले में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी का बयान सामने आया है.
क्या शहनाज के हैं फेक इंस्टा फॉलोअर्स?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मनु पंजाबी का मानना है कि शहनाज गिल के फॉलोअर्स 100 प्रतिशत रियल हैं. मनु ने ये भी कहा कि किसके फेक फॉलोअर्स हैं वे इसे भी साबित कर सकते हैं. मनु को इस बात का पूरा यकीन है कि शहनाज गिल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बता दें, बिग बॉस फेम शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्विटर पर 268k और टिक टॉक पर सिंगर के 6.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
लॉकडाउन के बीच भारत से अमेरिका पहुंचीं सनी लियोनी, बोलीं- यहां रहूंगी सुरक्षित
बता दें, कुछ दिन पहले मनु पंजाबी ने पंजाब की कटरीना कैफ के साथ एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें मनु पंजाबी ने शहनाज की बिग बॉस जर्नी को सराहा था. ये भी कहा था कि शहनाज ने कैमरा के लिए कुछ भी नहीं किया था. वे जैसी टीवी पर दिखी थीं वैसी ही रियल लाइफ में भी हैं. शहनाज ने कैमरा के लिए नाटक नहीं किया था.
टी-सीरीज का केयर टेकर निकला कोरोना पॉजिटिव, मुंबई ऑफिस हुआ सील
बता दें, शहनाज को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया था. शहनाज को एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग मिला था. शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को शो में काफी पसंद किया गया था. दोनों की खट्टी-मीठी तकरार ने फैंस का दिल जीता. बिग बॉस में इनकी जोड़ी इतनी पॉपुलर हुई कि इन्हें सिडनाज का टैग दिया गया. शो से निकलने के बाद दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा भी किया. जो जबरदस्त हिट हुआ.