scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल का रोमांस, बिहाइन्ड द सीन शूट वीडियो वायरल

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर भुला दूंगा म्यूजिक वीडियो का बिहाइन्ड द सीन शूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सिडनाज की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. सिडनाज फैंस के लिए ये वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में है. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. जिसमें उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी. ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था.

अब शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर भुला दूंगा म्यूजिक वीडियो का बिहाइन्ड द सीन शूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सिडनाज की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. वीडियो में दोनों बाथटब के पास बैठे हुए हुए, उनके चारों तरफ कैंडल जल रही हैं. इस रोमांटिक सीन में शहनाज और सिद्धार्थ की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आती है. लॉकडाउन की वजह से फैंस उन्हें साथ नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में सिडनाज फैंस के लिए ये वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है.

लॉकडाउन में परिवार से दूर मलाइका अरोड़ा, पैरेंट्स-बहन को कर रहीं मिस

Advertisement

View this post on Instagram

#BTS #BhulaDunga❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

पारस-देवोलीना पर भड़कीं शहनाज गिल

उधर, एक इंटरव्यू में शहनाज ने पारस-देवीलीना के कमेंट्स का जवाब दिया. बता दें, पारस-देवोलीना शो से निकलने के बाद कई बार शहनाज के खिलाफ बोल चुके हैं. इस पर शहनाज ने कहा- मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे बारे में क्या कह रहा है. मैं उनकी सोच को नहीं बदल सकती हूं. मैंने बिग बॉस हाउस में इन सबका काफी अनुभव किया है. इसलिए मुझे पता है हर कोई कहने में सक्षम है. ये उनकी पर्सनैलिटी को दिखाता है. मेरा कुछ नहीं जा रहा है. मैं किसी को जवाब नहीं देना चाहती.

ऋतिक रोशन की मां को याद आया कोई मिल गया का जादू, बोलीं- वापस आ जाओ

''मुझे तब बुरा लगता है जब वो मेरे फैंस को टारगेट करते हैं. उनको कुछ मत बोलो. मुझे जो मर्जी बोल दो. मैं अब स्ट्रॉन्ग बन गई हूं. मुझे पता है किससे बात नहीं करनी है. वे मुझे पसंद नहीं करते इसका मैं कुछ नहीं कर सकती. मेरे फैंस मुझे बेहद प्यार करते हैं. वो कहते हैं मुझमें घमंड आ गया है. लेकिन आपने मुझसे बात ही नहीं की तो ऐसा कैसे बोल सकते हो.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement