scorecardresearch
 

पंजाबी सिंगर जस्सी गिल संग शहनाज का नया गाना, 'कह गई सॉरी' का पोस्टर रिलीज

शहनाज गिल का नया गाना पंजाबी में है और इसे सिंगर जस्सी गिल ने गाया है. शहनाज का ये कोई पहला पंजाबी गाना नहीं है. वह इससे पहले भी कई पंजाबी गानों का हिस्सा बन चुकी हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

बिग बॉस 13 को खत्म हुए समय हो गया है. हर बार की तरह बिग बॉस के इस सीजन को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. टीआरपी से लेकर सुर्खियों तक हर जगह शो हिट रहा था. शो के साथ इसके कंटेस्टेंट भी हिट हो गए हैं. शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली शहनाज गिल अब एक और गाने में नजर आने वाली हैं.

शहनाज गिल का नया गाना पंजाबी में है और इसे सिंगर जस्सी गिल ने गाया है. शहनाज का ये कोई पहला पंजाबी गाना नहीं है. वह इससे पहले भी कई पंजाबी गानों का हिस्सा बन चुकी हैं. इसके अलावा शहनाज खुद भी गाना गा चुकी हैं. जस्सी ने अपने और शहनाज के नए गाने 'कह गई सॉरी' का पोस्ट शेयर किया है-

View this post on Instagram

Advertisement

So guys here is the poster of my next single #KehGayiSorry ft. one nd only @shehnaazgill 🤗🤗 Teaser releasing tomorrow 3pm Lyrics @nirmaan01 Music @avvysra @eypcreations @arvindrkhaira 📸 @satnam.36

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

जस्सी गिल एक जाने-पहचाने पंजाबी सिंगर हैं. वह कई हिट गाने गा चुके हैं. इसके अलावा जस्सी गिल बॉलीवुड में भी नजर आ चुके हैं. जस्सी गिल, कंगना रनौत के साथ फिल्म पंगा में नजर आए थे. फिल्म के प्रमोशन के लिए जस्सी और कंगना बिग बॉस के घर में भी पहुंचे थे. यहां जस्सी ने शहनाज के लिए 'हौली हौली' गाना भी गाया था. इस दौरान शहनाज काफी भावुक हो गई थीं.

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

शहनाज गिल ने बिग बॉस के बाद 'मुझसे शादी करोगे' में हिस्सा लिया था. इसके बाद शहना गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सिंगल 'भुला दूंगा' में नजर आई थीं. दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. ऑनलाइन भी गाने को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement