scorecardresearch
 

बिग बॉस: सीनियर बनते ही बदले निक्की के तेवर, जान कुमार से करवाई मसाज

बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े का स‍िलस‍िला तो जारी है ही लेक‍िन कुछ लोगों के बीच दोस्ती की भी शुरुआत हो चुकी है. जहां एजाज और पव‍ित्रा में अच्छी इक्वेशन नजर आ रही है वहीं निक्की भी राहुल वैद्य और जान कुमार सानू के साथ ज्यादा कंफर्टेबल नजर आती हैं.

Advertisement
X
निक्की तंबोली-जान कुमार सानू
निक्की तंबोली-जान कुमार सानू

अब लगता है बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान तो बतौर सीन‍ियर्स आए ही थे लेक‍िन कंफर्म कंटेस्टेंट बनकर निक्की तंबोली को भी सीन‍ियर्स जैसी पावर मिल गई है. बिग बॉस के अपकमिंग एप‍िसोड्स के प्रोमो से तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में अब कुछ द‍िलचस्प होने वाला है. 

अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स ने निक्की और जान के मसाज सेशन की मजेदार झलक पेश की है. प्रोमो में निक्की, मसाज चेयर पर बैठी हैं और जान उन्हें मसाज दे रहे हैं. निक्की उनकी तारीफ करती हैं. प्रोमो में जान भी निक्की को बिना किसी श‍िकायत मसाज देते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की यह अच्छी बॉन्ड‍िंग का सबूत है. 

वैसे घर में निक्की और जान एक दूसरे से अच्छी फ्रेंडश‍िप रखते हैं. दोनों को कई बार घर के अंदर एक साथ बैठकर बातें करते देखा गया है. 

इन दो कंटेस्टेंट्स के बीच भी है अच्छी बॉन्ड‍िंग  

बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े का स‍िलस‍िला तो जारी है ही लेक‍िन कुछ लोगों के बीच दोस्ती की भी शुरुआत हो चुकी है. जहां एजाज और पव‍ित्रा में अच्छी इक्वेशन नजर आ रही है वहीं निक्की भी राहुल वैद्य और जान कुमार सानू के साथ ज्यादा कंफर्टेबल नजर आती हैं. आगे के एप‍िसोड में टास्क पूरा करने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और धक्का मुक्की भी खूब होने वाली है.

Advertisement

 
 

Advertisement
Advertisement