India’s Best Dancer 2 में विनर का खिताब जीतने के बाद आजतक डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान सौम्या कांबले कहती हैं, अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है. यह फीलिंग बयां नहीं की जा सकती है. सच कहूं, मैंने नहीं सोचा था कि ट्रॉफी जीत पाऊंगी, मेरे अलावा जो और चार कंटेस्टेंट्स रहे हैं. वे बहुत ही स्ट्रॉन्ग और यूनिक हैं, उनकी परफॉर्मेंस देखकर लगा नहीं था कि मैं विनर बन पाऊंगी. दर्शकों का प्यार और मेरी मेंटॉर की वजह से ट्रॉफी मिली है.
ट्रॉफी ने मेरा फ्यूचर तय कर दिया है
कंपीटीशन के दौरान कई बार सौम्या इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनके पापा ने कभी उसकी डांसिंग को सपोर्ट नहीं किया था. इस पर सौम्या कहती हैं, पापा हमेशा चाहते थे कि मैं पढ़ाई पर ध्यान दूं और डॉक्टर बनने पर फोकस करूं. वहीं मम्मी की ख्वाहिश है कि मैं डांसिंग में अपना करियर देखूं. हालांकि शो में मिले प्यार और परफॉर्मेंस ने आखिरकार पापा को पिघला ही दिया. अब तो विनर भी बन गई हूं, इस ट्रॉफी ने तय कर दिया है कि मैं फ्यूचर में अब अपने पैशन को ही फॉलो करूं. इसलिए मैंने सोचा है कि अब मैं कोरियोग्राफर बनकर न केवल पैरेंट्स का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन करूं. बस अब तो सबकुछ क्लीयर है कि कोरियोग्राफर ही बनना है. मैं देश को इंटरनैशनल रिप्रेजेंट करना चाहती हूं.
India’s Best Dancer 2 winner: 'छोटी हेलेन' Saumya Kamble बनीं विनर, जीते 15 लाख और एक कार
नोरा फतेही के साथ फैन मोमेंट बन गया था
मैं नोरा फतेही को काफी समय से फॉलो करती हूं. जब उन्हें अपने शो में देखा, तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे ही हुई थी. उन्हें हमेशा से टीवी पर देखा था. मेरा मन था कि कभी उनके साथ डांस करूं और इस प्लैटफॉर्म ने मेरे सपने को पूरा किया है. वो बहुत ही प्यारी हैं, उन्होंने मेरी काफी तारीफ की थी. वहीं बेस्ट कॉम्प्लीमेंट आशा भोसले मैम ने दिया था, उन्होंने मुझे तो छोटी हेलेन कहा था. सेलिब्रिटीज की तारीफें मेरे अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाया है. मैं शो के बाद अपने तीनों जजेस को मिस करूंगी. उनके साथ बहुत कुछ सीखा है.
पैसों का नहीं सोचा है, लेकिन लॉन्ग ड्राइव पर जाऊंगी
इस कंपीटिशन में सौम्या ने 15 लाख की राशि और एक कार इनाम के रूप में जीता है. अपने फ्यूचर प्लानिंग पर सौम्या कहती हैं, प्राइज मनी का क्या करूंगी ये तो कुछ भी नहीं सोचा है. मुझे खुशी है कि मेरे पैरेंट्स आज मुझ पर गर्व महसूस कर रहे हैं. 16 साल की उम्र में कार जीतना हमारे फैमिली में बहुत बड़ी बात है. पापा को तो लगातार बधाई के कॉल्स व मेसेज आ रहे हैं. मेरे पापा फेमस हो रहे हैं. रही बात कार की, तो मैं सभी फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाऊंगी.
इंजरी के साथ भी किया है डांस
अपनी जर्नी पर सौम्या कहती है, मेरे लिए डांस एक पैशन रहा है. मैंने इस जर्नी में मेंटर के रूप में वर्तिका दीदी को पाया है. उनसे काफी कुछ सीखा है. हम दोनों अपनी स्टाइलिंग एक दूसरे को सीखाया है, और यही मिक्सचर पब्लिक के सामने प्रेजेंट किया है. मेरी कमाल की लर्निंग रही है, इस दौरान कई बार चोट लगें और इंजरी भी हुई लेकिन डांस की जुनूनियत के सामने सबकुछ नजरअंदाज कर दिया करती थी. मेरे घुटनों में हमेशा से दर्द होता था लेकिन स्टेज पर कभी उसका एहसास नहीं हुआ.