scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT new season: इस महीने शुरू होगा 'बिग बॉस ओटीटी' का नया सीजन, सामने आया झक्कास प्रोमो

हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि रिपोर्ट्स का कहना है. मेकर्स ने जो नया प्रोमो शेयर किया है, उसमें पिछले दो सीजन और 'बिग बॉस 13' के कुछ कंटेस्टेंट को देखा जा सकता है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

दिल थामकर बैठिए, क्योंकि इस बार 'बिग बॉस' के मेकर्स कुछ नया, कुछ खास और कुछ अनदेखा लेकर आ रहे हैं. शो का तीसरा सीजन जून के महीने में आने वाला है. ऐसे में फैन्स के बीच इसका प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसके बाद खलबली मच गई है. दरअसल, हर कोई इस सोच में डूब चुका है कि आखिर 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन में सेलेब्स की टोली क्या गुल खिलाने वाली है. 

प्रोमो हुआ रिलीज
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि रिपोर्ट्स का कहना है. मेकर्स ने जो नया प्रोमो शेयर किया है, उसमें पिछले दो सीजन और 'बिग बॉस 13' के कुछ कंटेस्टेंट को देखा जा सकता है. किस तरह बिग बॉस के घर के अंदर प्यार, दोस्ती, दुश्मनी तक का सफर सेलेब्स ने तय किया है, काफी खास नजर आता है. 

प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है- बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन देखकर सब भूल जाओगे. इस बार ये जून में शुरू होने वाला है. जियो सिनेमा पर ये प्रीमियम होगा. हालांकि, शो को होस्ट कौन करने वाला है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. पर प्रोमो वीडियो में शहनाज का डायलॉग 'साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुव्ड्डा कुत्ता टॉमी' पूरी लाइमलाइट ले गया. 

Advertisement

इसी के साथ प्रोमो वीडियो में बिग बॉस की आवाज भी सुनने को मिल रही है. वो बता रहे हैं कि इस बार के सीजन में बहुत कुछ नया और खास होने के अलावा झक्कास भी होने वाला है. फैन्स दिल थामकर बैठे हैं कि जून की कौन सी तारीख को ये 'बिग बॉस ओटीटी' का नया सीजन शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मेकर्स डेट अनाउंस करेंगे. 

पिछली बार की तरह अगर इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करते हैं तो एक्टर फीस काफी तगड़ी लेने वाले हैं. वैसे भी हर बार वो स्टेज पर आते हैं और कहते हैं कि जिस साल वो सोचते हैं शो को होस्ट नहीं करेंगे, बिग बॉस वाले उन्हें शो होस्ट करने के लिए अप्रोच कर लेते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement