scorecardresearch
 

Big Boss 16: साजिद खान की एंट्री से नाराज Devoleena Bhattacharjee, बोलीं- देखकर गुस्सा आता है

साजिद का बिग बॉस में आना, कई एक्ट्रेसेज को नागवार गुजरा है. इस पर देवोलीना ने रिएक्ट करते हुए कहा, यह बहुत सिंपल सी बात है कि नौ लड़कियों ने साजिद पर आरोप लगाए थे. ये नौ की नौ गलत तो नहीं रही होंगी. देवोलीना का कहना है कि साजिद की वजह से वो शो नहीं देखना चाहतीं.

Advertisement
X
देबोलीना भट्टाचार्य, साजिद खान
देबोलीना भट्टाचार्य, साजिद खान

बिग बॉस टेलीविजन का वो रियलिटी शो है, जिसे लेकर लोग सालभर एक्साइटेड दिखाई देते हैं. बिग बॉस 16  के लिये भी फैंस बेताब दिखाई दे रहे थे. इस सीजन टीवी, भोजपुरी और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शो में हिस्सा लिया. शो शुरू होते ही साजिद खान की एंट्री पर बवाल होना शुरू हो गया है. वहीं अब देवोलिना भट्टाचार्जी ने भी साजिद खान पर रिएक्शन दिया है. 

साजिद की एंट्री पर भड़कीं देवोलीना
साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री कई लोगों को रास नहीं आ रही. #Metoo को लेकर इंडस्ट्री से नौ एक्ट्रेसेज ने साजिद पर सेक्सुअल अब्यूज के गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में साजिद का बिग बॉस में आना, कई एक्ट्रेसेज को नागवार गुजरा है. इस पर देबोलीना ने रिएक्ट करते हुए कहा, यह बहुत सिंपल सी बात है कि नौ लड़कियों ने साजिद पर आरोप लगाए थे. ये नौ की नौ गलत तो नहीं रही होंगी. 

आगे वो कहती हैं, आप बताएं कि क्या कोई कैमरा लगाकर किसी को अब्यूज करता है. यही कारण है कि लड़कियां बाहर आकर इस तरह के आरोप लगाने से बचती हैं. पैरेंट्स को भी इसी का डर होता है कि बाद में पूरी सोसायटी विक्टिम को ही झूठा साबित कर देती हैं. मैं उन लड़कियों की जगह होती और देखती कि जिस इंसान ने मेरे साथ इतना गलत किया है. वो नेशनल टीवी पर बेशर्मी से खुद को हीरो साबित करने में लगे हुए हैं. यह तो मेरे लिए दिल तोड़ने वाली बात होगी. बुरा लगेगा कि हमारा समाज कहां जा रहा है. 

Advertisement

साजिद में नहीं हुआ सुधार 
देवोलीना आगे कहती हैं, शो की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि वो एरोगेंट रहे हैं. शो के जरिए खुद का आत्ममंथन करना चाहते हैं. पर मुझे ऐपिसोड्स में ऐसा कुछ सुधार नजर नहीं आ रहा है. बल्कि वो तो कहते फिर रहे हैं कि मैं तो इनका बाप हूं. 

ऑडियंस को समझ आ रहा होगा कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और चबाने के कुछ होते हैं. उनका ये बर्ताव यही जाहिर करता है कि जो एक बार झूठा होता है, वो हमेशा झूठा ही रहता है. अब तो ऐसा लगता है कि कोई भी कुछ भी कर ले, उसे बिग बॉस में एंट्री मिल ही जाती है. एथिक्स वगैरह मायने नहीं रखते हैं. आप प्रीविलेज्ड हैं, तो आपके करतूत को नजरअंदाज कर दिया जाता है. पर्सनली उनको देखना मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. अगर आगे और ज्यादा खून खौलता है, तो शायद मैं बिग बॉस देखना बंद कर दूं.

देवोलीना ने तो अपनी राय बता दी. साजिद खान के बारे में आपका क्या कहना है?

 

Advertisement
Advertisement