Bigg Boss 15 Winner: करण कुंद्रा के फैंस बिग बॉस 15 का फिनाले एपिसोड पूरा होने से पहले ही खुशी से झूम रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया? दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 15 का खिताब हैंडसम हंक करण कुंद्रा ने अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया पर करण के शो के विनर बनने की खबर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस ने करण को शो जीतने की बधाई देनी भी शुरू कर दी है.
बिग बॉस 15 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स हैं करण
करण कुंद्रा के विनर बनने की खबर जैसे ही सामने आई, तब से फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. करण को शुरुआत से ही शो का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना गया है. पहले वीक से ही करण का शातिर दिमाग और इंटेलीजेंट गेम देखकर फैंस और कई सेलेब्स ने उन्हें शो का विनर घोषित कर दिया था और लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फैंस और सेलेब्स की भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है. करण कुंद्रा के ही शो जीतने की खबरें वायरल हो रही हैं.
Bigg Boss 15 Winner: क्या इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? Shweta Tiwari ने गलती से रिवील किया विनर का नाम!
मुश्किल था करण के लिए जंगल से मुख्य घर तक पहुंचने का सफर
बिग बॉस 15 के जंगल से गुजरकर मुख्य घर में पहुंचना करण कुंद्रा के लिए आसान नहीं था. एक टाइम ऐसा आया जब घर के सबसे शातिर खिलाड़ी के सभी दोस्त मुख्य घर में पहुंच गए थे और करण जंगल में ही रह गए थे. करण तब निराश भी दिखे थे, लेकिन गेम में आगे बढ़ने की करण की चाहत और जीतने के जोश ने उन्हें फिनाले तक पहुंचा दिया और अब करण के विनर बनने की भी खबरे हैं.
तेजस्वी-शमिता संग मजेदार रहा करण का रिश्ता
करण कुंद्रा को शो में तेजस्वी के रूप में उनका प्यार भी मिल गया. तेजस्वी संग करण के रिश्ते ने शो में कई उतार चढ़ाव देखे. शमिता संग करण की दोस्ती तेजस्वी को बिल्कुल पसंद नहीं थी. पूरे शो में करण तेजस्वी और शमिता के बीच ही पिसते हुए दिखे. लेकिन गेम के आखिर तक करण ने खुद को पूरी तरह से तेजस्वी को सौंप दिया था.
करण शो के विनर हैं या नहीं ये तो आपको ऑफिशियली कुछ देर बाद ही पता चल जाएगा. लेकिन अगर ट्रॉफी करण के हाथ लगती है तो यह तो कहना बनता है कि बिग बॉस 15 करण के लिए काफी लकी साबित हुआ है, क्योंकि शो की ट्रॉफी के साथ करण ने तेजस्वी को भी जीत लिया है.