scorecardresearch
 

BB 14: निक्की ने रुबीना के लिए मांगा वोट, ऑडियंस के हाथों जल्द होगा फैसला

शन‍िवार के एप‍िसोड में शो की शुरुआत कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने से हुई. वहीं शो के अंत में रेड जोन के सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने लिए ऑड‍ियंस से वोट मांगा.

Advertisement
X
रुबीना द‍िलैक-न‍िक्की तंबोली
रुबीना द‍िलैक-न‍िक्की तंबोली

बिग बॉस 14 के अब तक के एव‍िक्शन में घर के सीन‍ियर्स ने किसे घर से बाहर भेजना है इसका फैसला लिया है, पर इस हफ्ते फैसला ऑड‍ियंस के हाथ में है. इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स रेड जोन में हैं जिनमें रुबीना दिलैक, जैस्म‍िन भसीन, निशांत मलकानी और कव‍िता कौश‍िक शामिल हैं. शन‍िवार के एप‍िसोड में शो की शुरुआत कंटेस्टेंट्स की क्लास लेने से हुई. वहीं शो के अंत में रेड जोन के सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने लिए ऑड‍ियंस से वोट मांगा. 

वोट मांगने की प्रक्रिया में निक्की तंबोली ने भी ऑड‍ियंस से रुबीना को वोट करने की अपील की. निक्की ने कहा कि जो लोग रुबीना को आगे भी देखना चाहते हैं वे उनके लिए वोट करें क्योंकि अब खेल मजेदार हो गया है और इसमें आगे और भी मजा आने वाला है. रुबीना ने भी निक्की को धन्यवाद दिया. इसके बाद सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने लिए ऑड‍ियंस से वोट अपील की. वैसे तो शो में रुबीना और निक्की की एक-दूसरे से बनती नहीं है, पर वोट के लिए निक्की की यह पहल शायद दोनों के रिश्तों में थोड़ा बदलाव लाए. 

देखें: आजतक LIVE TV

नेपोट‍िज्म पर सलमान ने लगाई राहुल की क्लास 

शन‍िवार के एप‍िसोड पर थोड़ी चर्चा और करें तो शो में सलमान ने राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की क्लास ली. उन्होंने राहुल को नेपोट‍िज्म मुद्दे के लिए काफी कुछ समझाया. वहीं रुबीना और जैस्मिन को टास्क और घर से जुड़े मुद्दों के लिए सुनाया. अब आगे शो में कौन ट‍िक पाता है यह देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

बता दें वोट‍िंग लाइन्स रव‍िवार रात 10 बजे तक खुली है. दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट के जर‍िए बचा सकते हैं.

   
 

Advertisement
Advertisement