टीवी रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में न्यूलीवेड कपल अंकिता लोखंडे-विक्की जैन पार्टिसेपेट कर रहे हैं. इस शो के जरिए ही लोगों को उनके प्यार और रिश्ते की खूबसूरती नजर आ रही है. अंकिता के फैंस को अपकमिंग एपिसोड में बड़ा तोहफा मिलने वाला है.
अंकिता लोखंडे ने फिर की शादी
अंकिता लोखंडे एक बार फिर अपने पति विक्की जैन से शादी करने वाली हैं. जी हां. नेशनल टेलीविजन पर दोनों एक बार फिर शादी करेंगे. लेकिन ये शादी मराठी रीति रिवाजों के हिसाब से होगी. वैसे इस मराठी वेडिंग की डिमांड किसी और ने नहीं अंकिता लोखंडे की मां ने की है.
Smart Jodi: Bhagyashree ने 32 साल बाद खोला सबसे बड़ा राज, बोलीं- नहीं की थी भागकर शादी
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे की मां कहती हैं- शादी बहुत लैविश हुई. लेकिन एक चीज रह गई. एक मराठी स्टाइल में शादी हो जाए. अब मां का ऑर्डर हो और बच्चे कैसे ना मानें, ऐसा भी भला हो सकता है. फिर तैयार हो गए अंकिता और विक्की मराठी गेटअप में वेडिंग के लिए. दोनों के बीच वरमाला के दौरान जबरदस्त फन हुआ. शादी के बाद रिंग ढूंढ़ने की रस्म भी हुई. इन फन मोमेंट्स को काफी पसंद किया जा रहा है.
लहंगे में Sapna Choudhary की ब्यूटी कर देगी 'घायल', नजाकत देख कहेंगे Uff
अंकिता और विक्की की केमिस्ट्री को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कपल अपने रिश्ते के सीक्रेट्स भी बताता है. एक दूजे के लिए खुलकर प्यार का इजहार करते हैं. अंकिता ने कहा था कि उन्हें विक्की जैसा प्यार आजतक किसी ने नहीं किया. वहीं विक्की ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनके रिश्ते का टेस्टिंग टाइम था.