scorecardresearch
 

मां के कहने पर Ankita Lokhande-Vicky Jain ने दोबारा की शादी, Smart Jodi में हुई मराठी वेडिंग

टीवी रियलिटी शो स्मार्ट  जोड़ी तो आप देख ही रहे होंगे. प्यार और खुशियों की फीलिंग्स के साथ बना ये शो देख आपके मन में भी अपने पार्टनर के लिए प्यार उमड़ा होगा. यही तो इस शो का खास बात है जो ऑडियंस इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं.

Advertisement
X
विक्की जैन-अंकिता लोखंडे
विक्की जैन-अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकिता लोखंडे-विक्की जैन हैं स्मार्ट जोड़ी
  • शो की सेकेंड हाईएस्ट पेड जोड़ी होने की खबर

टीवी रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में न्यूलीवेड कपल अंकिता लोखंडे-विक्की जैन पार्टिसेपेट कर रहे हैं. इस शो के जरिए ही लोगों को उनके प्यार और रिश्ते की खूबसूरती नजर आ रही है. अंकिता के फैंस को अपकमिंग एपिसोड में बड़ा तोहफा मिलने वाला है.

अंकिता लोखंडे ने फिर की शादी

अंकिता लोखंडे एक बार फिर अपने पति विक्की जैन से शादी करने वाली हैं. जी हां. नेशनल टेलीविजन पर दोनों एक बार फिर शादी करेंगे. लेकिन ये शादी मराठी रीति रिवाजों के हिसाब से होगी. वैसे इस मराठी  वेडिंग की डिमांड किसी और ने नहीं अंकिता लोखंडे की मां ने की है. 

Smart Jodi: Bhagyashree ने 32 साल बाद खोला सबसे बड़ा राज, बोलीं- नहीं की थी भागकर शादी
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे की मां कहती हैं- शादी बहुत लैविश हुई. लेकिन एक चीज रह गई. एक मराठी स्टाइल में शादी हो जाए. अब मां का ऑर्डर हो और बच्चे कैसे ना मानें, ऐसा भी भला हो सकता है. फिर तैयार हो गए अंकिता और विक्की मराठी  गेटअप में वेडिंग के लिए. दोनों के बीच वरमाला के दौरान जबरदस्त फन हुआ. शादी के बाद रिंग ढूंढ़ने की रस्म भी हुई. इन फन मोमेंट्स को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

लहंगे में Sapna Choudhary की ब्यूटी कर देगी 'घायल', नजाकत देख कहेंगे Uff
 

अंकिता और विक्की की केमिस्ट्री को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कपल अपने रिश्ते के सीक्रेट्स भी बताता है. एक दूजे के लिए खुलकर प्यार का इजहार करते हैं. अंकिता ने कहा था कि उन्हें विक्की जैसा प्यार आजतक किसी ने नहीं किया. वहीं विक्की ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनके रिश्ते का टेस्टिंग टाइम था.

 

Advertisement
Advertisement