बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के गॉर्जियस लुक के साथ डांस के भी सभी दीवाने है. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों के साथ-साथ डांस को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे डांस दीवाने शो पर तुषार कालिया संग डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस की इस परफॉमेंस ने सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो में एक्ट्रेस 'साकी साकी' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है. फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
नोरा-तुषार की जबरदस्त केमिस्ट्री
ये वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर देखा गया है. इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की ड्रेस कैरी की हुई है, जिसमें वे काफी गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं तुषार शर्टलेस नजर आ रहे हैं. तुषार भी नोरा के साथ बीट पर डांस करते दिखाई दे रहा हैं.
फैंस ने किया रिएक्ट
नोरा के फैंस वीडियो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "सुपर्ब" वहीं कई दर्शकों ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसाया. दोनों के फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी की टीम ने कैप्शन में लिखा, "क्या होगा जब पानी जैसा फ्लो और आग जैसे मूव दिखेंगे डांस दीवाने के सेट पर?" नोरा-तुषार के फैंस उनका ये परफॉमेंस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह 'दिलबर' सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आई थीं. नोरा फतेही को पिछली बार सॉन्ग 'छोड़ देंगे' में देखा गया था. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुजः द प्राइड इंडिया' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, ऐमी विर्क और इहाना ढिल्लों मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.