इस लॉकडाउन में कविता भाभी बन अभिनेत्री कविता राधेश्याम ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जादू चलाया और खूब चर्चा में भी रही. अब एक बार और कविता मस्ती ऐप पर अपने नए प्रोजेक्ट 'रखैल' के साथ लोगों का मनोरंजन करने आ रही हैं. आज तक से खास बातचीत में कविता ने इस प्रोजेक्ट पर बात की और अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की कहानी बताई.
सवाल- फिल्म का सब्जेक्ट लोगों को नोटिस होगा कविता?
जवाब- जी हां, सबसे पहले मैं ये बताना चाहूंगी की ये सब्जेक्ट जब देश में लॉकडाउन चल रहा था उस सिचुएशन को बड़ी खूबसूरत से इसमें जोड़ा गया है. इसकी स्टोरी कुछ इस तरह की है कि मैं जो एक रखैल का किरदार निभा रही हूं उसके संबंध एक 50 साल के आदमी के साथ है और उसका एक बेटा भी है. लेकिन हाईलाइट ये है कि अब उनका वो बेटा बेटी बन चुका है यानि अब वो एक पुरुष से महिला में कन्वर्ट हो चुकी है. अब क्योंकि काहनी में लॉकडाउन चल रहा होता है और जो आदमी है वो लॉकडाउन के चलते कहीं और व्यापार के सिलसिले में फंस जाता है. ऐसे में मैं और उस आदमी का बेटा तब घर में अकेले होते हैं. सारी तालाबंदी के दौरान और इसी वक्त मैं पैसों और जायदाद के लालच में एक ट्रांसजेंडर को कैसे अपने मोह के जाल में फंसाती हूं ये कुछ इस तरह की कहानी होगी. अंत में इस कहानी में मैं उस लड़के को जो अब अपने आपको लड़की समझता है, उसके साथ क्या करूंगी, उसे मार दूंगी या कुछ और करूंगी.
सवाल- आपको नहीं लगता कि इस कहनी में आपको विवादों का भी सामना करना पड़ सकता है?
जवाब- जी हां, ये कुछ अलग नहीं लेकिन कंट्रोवर्सियल सब्जेक्ट जरूर बन सकता है क्योंकि ये सब आजकल आम बात हो गई है. ये सब्जेक्ट मैंने खुद सोचा है और राइटर के साथ बैठ कर खुद लिखा भी है. मुझे मालूम है कि अब बहुत सारी चीजें लीगल भी हो गई है लेकिन अभी भी ये विषय विवादों में घिरा ही रहता है.
सवाल- अपने बोल्ड अवतार पर बोली अभिनेत्री, 'कुछ ऐसा करें कि भीड़ में अलग नजर आएं'
जवाब- मैं जब फिल्म इंड्रस्ट्री में आई तो बहुत साइलेंट थी, लेकिन जब मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ अलग नहीं करूंगी तो इस भीड़ में कहीं खोकर कर रह जाउंगी. तभी से मैंने ये सोच लिया है कि इस भीड़ का हिस्सा नहीं बनना. अपना एक अलग मुकाम हासिल करना है कि जब भी मैं कही जाऊं लोग मुझे देख कर यही कहें कि है वो कलाकार जिसको हमने उस फिल्म में देखा था, या उस वेब सीरीज में देखा था. लोग मुझे मेरे काम से पहचाने बस एक कलाकार को इससे ज्यादा क्या चाहिए.
सवाल- बोल्ड होने की क्या परिभाषा है आपकी नजर में?
जवाब- मैं ये कहना चाहूंगी कि बोल्ड होने का मतलब ये नहीं की आप अपनी बॉडी की नुमाइश करें. मेरे हिसाब से बोल्ड वो है जिसकी सोचा में बोल्डनेस है. हां इस बात से मैं इनकार नहीं करूंगी कि हमारी स्टोरी में आपको इरोटिका भी मिलेगा लेकिन उसका भी एक अंदाज होगा जो दर्शकों को फैंटसी की एक ख्याली दुनिया की सैर करवाएगा. 'रखैल' आपको बहुत जल्द देखने को मिल जाएगा, मुझे उम्मीद है कि कविता भाभी की तरह इसे भी लोग पसंद करेंगे. हम कविता भाभी के भी दो सफल सीरीज देखने के बाद उसका पार्ट 3 और पार्ट 4 और इसी क्रम में आगे आती रहेंगी. हम लगातार उसकी भी शूटिंग साथ करते जा रहे हैं जो जल्द नए सीजन के साथ आपके सामने होगी. मैं बहुत खुश हूं कि कविता भाभी को मेरे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और मैं इसी तरह उनका मनोरंजन करने का प्रयास करती रहूंगी.