scorecardresearch
 

शाहरुख-अजय संग क्यों किया पान मसाला विज्ञापन? ट्रोल होने पर बोलीं एक्ट्रेस- वो मेरे लिए मौका है

कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला के विज्ञापन में नजर आई थीं. इस विज्ञापन को लेकर विवाद छिड़ गया था. अब इसपर आजतक संग खास बातचीत सौंदर्या ने की है.

Advertisement
X
सौंदर्या शर्मा
सौंदर्या शर्मा

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रहीं सौंदर्या शर्मा चर्चा में हैं. सौंदर्या को एक गुटखा प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस, शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला के विज्ञापन में नजर आई थीं. इस विज्ञापन को लेकर विवाद छिड़ गया था. इंटरनेट के एक हिस्से ने प्रोडक्ट से लोगों की सेहत को होने वाले नुकसान पर चिंता जताई थी. हालांकि इस सबके बीच विज्ञापन में काम करने को लेकर सौंदर्या शर्मा डटी रहीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक एक्टर के काम को गलत तरह से नहीं लिया जाना चाहिए.

सौंदर्या शर्मा ने कही ये बात

अब इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में सौंदर्या शर्मा ने खुद को मिली आलोचना पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि गुटखा प्रोडक्ट के विज्ञापन में काम करने को लेकर कई लोगों ने उनपर सवाल उठाए थे. एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग कह रहे थे- तुम ऐसा कैसे कर सकती हो? मेरे लिए यहां कोई सीमाएं नहीं हैं. और अच्छी बात ये है कि मैं मेडिकल बैकग्राउंड से आती हूं. तो मुझे इसे लेकर कोई संकोच नहीं है. एक अनुभवी एक्टर कहेगा कि अरे मैं ये नहीं करूंगा या वो नहीं करूंगा. लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. मैं बतौर एक्टर ये कर रही हूं.'

सौंदर्या शर्मा ने आगे कहा, 'तो जब पान मसाला का विज्ञापन हुआ, लोगों ने मुझसे पूछा- तुम ये कैसे कर सकती हो? मैं इससे सहमत हूं. लेकिन अगर मुझे ऐसा कोई मौका दिया जा रहा है और मैं बड़ी कलाकार बनना चाहती हूं तो मैं इसे न नहीं कहूंगी. एक एक्टर के तौर पर मेरे विचार एक डेंटिस्ट और इंसान होने से बहुत अलग हैं. मैं जो भी कर रही हूं उस हर एक चीज से भले ही मैं सहमत न होऊं, लेकिन बतौर एक्टर वो मेरी जरूरत भी है. तो हां, वो बात यहां भी आती है. पता नहीं, शायद मैं थोड़ी पागल हूं. ऐसा मुझे लगता है.'

Advertisement

ट्रोल्स के बारे में भी सौंदर्या ने यहां बातचीत की. उन्होंने कहा, 'लोगों ने मुझे ट्रोल किया था. लेकिन उस तरीके से नहीं जहां मुझे लगे कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. देखिए, मैं कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म लेती हूं, लेकिन ये चॉइस मेरी खुद की है. सिर्फ एक्टर्स ही इस बात के जिम्मेदार क्यों हों? कंज्यूमर का क्या? मैन्यूफैक्चर करने वालों का क्या? कोई बंदूक सिर पर रखकर किसी को नहीं बोल रहा कि पान मसाला खाओ.'

एक्ट्रेस बोलीं- नहीं छोड़ सकती थी मौका

सौंदर्या शर्मा ने ये भी कहा, 'एक डेंटिस्ट के बैकग्राउंड से आने की वजह से मैंने पेशेंट देखे हैं जो ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. और जाहिर है कि मैं अपनी प्रोफेशनल कैपेसिटी के हिसाब से उन्हें ये इस्तेमाल करने के लिए मना ही करती हूं. लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैंने इसे एक मौके की तरह देखा था. साथ ही शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ संग स्क्रीन स्पेस शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. मेरे जैसी न्यूकमर के लिए ऐसा मौका मिलना बड़ी बात है. और मैं इसका हिस्सा बनकर और उनके साथ स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश थी.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सौंदर्या शर्मा इन दिनों फिल्म 'हाउसफुल 5' शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम बाजवा संग अन्य एक्टर्स काम कर रहे हैं. डायरेक्टर तरुण मंसुखानी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. जून 2025 में इस फिल्म का रिलीज होना तय हुआ है. 

Advertisement

(इनपुट: अनीता ब्रिटो)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement