scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शिल्पा-मलाइका को टक्कर देती टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की फिटनेस, जबरदस्त है बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

दलजीत कौर
  • 1/8

कुलवधू फेम टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर सीर‍ियल्स के अलावा अपनी फोटोज को लेकर भी काफी पॉपुलर रहती हैं. दलजीत सोशल मीड‍िया पर बहुत एक्ट‍िव हैं और आए दिन उनकी फिटनेस लोगों को सरप्राइज देती रहती है. उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेंशन वाकई कमाल है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. 

दलजीत कौर
  • 2/8

टीवी एक्टर शालीन भनोट संग तलाक के बाद उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन जबरदस्त है. इनमें उनका ग्लैमर और बोल्ड लुक नजर आता है जिसे फैंस भी पसंद करते हैं.

दलजीत कौर
  • 3/8

उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नजर डालें तो दलजीत के फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक्ट्रेस खुद का ख्याल रखती हैं और अपनी फिगर फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. 

Advertisement
दलजीत कौर
  • 4/8

इन फोटोशूट्स में दलजीत खूबसूरत और उनकी टोन्ड बॉडी लाजवाब लग रही है. दलजीत का यह फिटनेस अंदाज बॉलीवुड एक्ट्रेसेज श‍िल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा को टक्कर देती हैं. 

दलजीत कौर
  • 5/8

मालूम हो कि दलजीत कौर ने 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ शादी कर ली थी. लेक‍िन उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं ट‍िक पाया. 2015 में दलजीत से शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी फाइल की. 

दलजीत कौर बेटे के साथ
  • 6/8

एक्ट्रेस का एक बेटा भी है जिसके साथ वे अक्सर फोटोज और वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स को देखकर दोनों मां-बेटे की गहरी बॉन्ड‍िंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. 
 

दलजीत कौर
  • 7/8

अपने खराब मैर‍िड रिलेशनश‍िप के बाद अब दलजीत की तस्वीरें बताती हैं कि वे बेटे के साथ बहुत खुश हैं. दलजीत की ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल होती रहती है. 
 

दलजीत कौर
  • 8/8

दलजीत कौर के कर‍ियर की बात करें तो उन्होंने 2004 में मनसा सीर‍ियल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे कैसा ये प्यार है, कुलवधू, मानो या ना मानो, छूना है आसमान समेत कई टीवी सीर‍ियल्स में नजर आईं. वे नच बल‍िए 4, नचले वे विद सरोज खान, बॉक्स क्रिकेट लीग 1, बिग बॉस 13 रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें पिछली बार गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में देखा गया था. 

Photos: @dalljietkaur_official

Advertisement
Advertisement