scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Sidharth Shukla Death: जिस मां को अकेला छोड़ गए सिद्धार्थ, कभी उसके बिना एक सेकेंड बीते तो रोने लगते थे...

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 1/10

बिग बॉस फेम और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. 40 साल के सिद्धार्थ का हार्ट अटैक की वजह से अचानक निधन हो गया है. फैंस के दिलो पर राज करने वाले सिद्धार्थ अपनी मां के बेहद करीब थे. सिद्धार्थ ने कुछ समय पहले अपनी मां के लिए दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी थी. सिद्धार्थ ने पोस्ट में मां संग अपने रिश्तों के बारे में कई चीजें बताई थीं. 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 2/10

सिद्धार्थ ने अपनी मां संग थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "लोग मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जानते हैं, जो बाहरी रूप से रफ दिखता है. लेकिन एक व्यक्ति जिसके लिए मैं हमेशा पिघल जाता हूं वो मेरी मां हैं. मां मेरे जन्म के समय से ही मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण रही हैं. तीन बच्चो में मैं सबसे छोटा था और अपनी बहनों के साथ खेलने के लिए भी काफी छोटा था, इसलिए मैं हमेशा अपनी मां के इर्द-गिर्द रहता था."

 

 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 3/10

सिद्धार्थ ने लिखा था, "जब मैं बच्चा था, तो मैं रोना शुरू कर देता था, अगर एक सेकेंड भी मां के बिना रहना पड़े. ऐसे में अगर उन्हें रोटी बनानी होती थी, तो वो एक हाथ से मुझे पकड़ती थीं और दूसरे हाथ से रोटी बनाती थीं. जब मैं बड़ा हुआ तो वो मेरी बेस्ट फ्रेंड बन गईं. जब भी में खेलकर वापस बिल्डिंग में आता था तो हम हर चीज के बारे में बात करते थे." 

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला
  • 4/10

सिद्धार्थ ने लिखा था, "जिस उम्र में बच्चे अपने माता-पिता से बातें छुपाते थे. मैं उन्हें अपने जीवन के बारे में सब कुछ बताना चाहता था. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मुझे याद है कि मैं एक बहुत ही शरारती बच्चा था. लेकिन जब मां मुझे बैठाकर हमेशा ईमानदार रहने के लिए कहती थीं, तो मैं तुरंत अपनी गलतियों को मान लेता था." 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 5/10

सिद्धार्थ ने लिखा था, "जब मेरे पिताजी का 15 साल पहले निधन हुआ, तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे हमारे ऊपर से साया चला गया. लेकिन मेरी मां, जो बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं, वो हमारी ताकत बनीं. हमारी खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद उन्होंने बिना जताए या दिखाए घर चलाया. तीन बच्चों की देखभाल की और हमेशा हमारी डिमांड्स को पूरा किया. मुझे अब इस बात का एहसास हुआ हमारी डिमांड्स को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत सारी चीजों का त्याग दिया है." 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/10

सिद्धार्थ ने लिखा था, "उन्होंने मेरे पैशन को खोजने में भी अहम रोल निभाया है. मैं हमेशा एक कूल लड़के की तरह एक्ट करता था. तो उन्होंने मुझे मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में ये सोचकर भेजा कि मुझे मेरी सही जगह पर रखा जाएगा. मजे की बात यह कि मैं जीत गया हूं." 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 7/10

सिद्धार्थ ने लिखा था, "हाल में मैं बिग बॉस में था और पहली बार मैं अपनी मां से तीन महीने तक बात नहीं कर पाया था. मुझे पता है कि 39 साल की उम्र में यह कहना बहुत अच्छा नहीं लगता है. लेकिन उनसे दूर रहना उस शो का सबसे मुश्किल हिस्सा था. इसलिए, जब मुझे सेट पर उनका एक लेटर मिला, तो मैं उसको लेकर बैठ गया और उसे उनकी आवाज में पढ़ने लगा. मुझे ऐसा हसास हुआ कि जैसे वो मेरे पास में थीं और वो लेटर उनका एक हिस्सा था." 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 8/10

सिद्धार्थ ने लिखा था, "हर बार जब भी वो मुझसे कहती हैं कि उन्हें मुझ पर गर्व है, तो यह सबसे ग्रेट फीलिंग होती है.  मैं दुनिया में खुद को सबसे खुशकिस्मत इंसान महसूस करता हूं, क्योंकि मैं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब हुआ था. 
वो मेरे लिए सब कुछ हैं. आज भी मेरी मां मेरी एंकर हैं, जो मुझे हर दिन अपनी एडवाइज देती हैं." 

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 9/10

सिद्धार्थ ने लिखा था, " जब मैंने 3 महीने के लंबे समय के बाद उन्हें सेट पर देखा था तो उन्होंने सबसे पहली बात मुझसे यह कही थी कि हर समय शॉर्ट्स पहनना बंद कर दो और जींस पहनो."

आज किस्मत ने ऐसा खेल खेला है कि मां से दो मिनट भी दूर नहीं रहने वाले सिद्धार्थ उन्हें ही हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं. 

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- सिद्धार्थ शुक्ला इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement