टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 14' में शामिल होने के बाद निक्की तंबोली की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. निक्की को टीवी के बड़े सेलेब्स में शुमार किया जाता है. निक्की की फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है.
निक्की के ग्लैमरस लुक और उनकी अदाओं के भी फैन्स दीवाने हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में निक्की को बेज कलर का फिटेड क्रॉप टॉप पहने देखा जा सकता है, जिसमें नीचे की ओर उन्होंने नॉट बांधी हुई है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग पायजामा पहना है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है.
निक्की ने अपने इस लुक के साथ किसी भी तरह की जूलरी नहीं पहनी हुई है. फोटोज पोस्ट करते हुए निक्की ने कैप्शन में लिखा, "अपनी चिन ऊपर करो प्रिंसेस, वरना क्राउन स्लिप हो जाएगा तुम्हारे सिर से."
बता दें कि निक्की तंबोली अक्सर अपने फैन्स संग फोटोशूट्स शेयर करती नजर आती हैं. इससे पहले निक्की ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह ऑरेंज ड्रेस पहने नजर आई थीं.
निक्की का यह वीडियो काफी ग्लैमरस था. इस वीडियो के कैप्शन में निक्की ने लिखा था, "आप मेरी पर्सनैलिटी हैंडल नहीं कर पाएंगे." बता दें कि निक्की तंबोली हाल ही में 'बिग बॉस 15' में वीकेंड का वार में नजर आई थीं.
इनके साथ नेहा भसीन, करण पटेल और अर्जुन बिजलानी भी दिखाई दिए थे. हर कोई किसी न किसी कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए यहां आया था. निक्की तंबाली ने प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट किया था और उनके हक के लिए लड़ाई की थी.