scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अदिति से जन्नत जुबैर तक, इन चाइल्ड आर्ट‍िस्ट की लेटेस्ट तस्वीरें कर देंगी हैरान

रजत टोकस
  • 1/9

कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपना करियर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया और एक लोकप्रिय चेहरा बन गए. बड़े होने पर उन कलाकार ने खूब नाम कमाया और इंडस्ट्री में बेहतरीन पहचान बनाई. कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बचपन से लेकर अभी तक अच्छी पहचान बनाई, तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने फिर से शुरुआत की. हम उन टेलीविजन अभिनेताओं के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने बचपन से लेकर अभी तक खूब नाम कमाया. इस लिस्ट में अदिति भाटिया, अहसास चन्ना, अशनूर कौर, अविका गोर, अवनीत कौर, जन्नत जुबैर, किंशुक वैद्य, रजत टोकस, जैसे शामिल हैं. 

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम

अदिति भाटिया
  • 2/9

अदिति भाटिया ने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी. फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला, द ट्रेन और चांस पे डांस में बेहतरीन किरदार निभाया. बता दें अदिति कॉमेडी सीरियल होम स्वीट होम में भी देखी गई थीं. अदिति ने 2016 से 2019 तक ये है मोहब्बतें में रूही भल्ला का किरदार निभाया था, जिसमें उनको काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. 

photo credit: @aditi_bhatia4

अहसास चन्ना
  • 3/9

बाल कलाकार के रूप में अक्सर अहसास चन्ना को एक लड़के की भूमिका निभाते देखा जाता था. अहसास को हिट फिल्मों में देखा गया था जैसे वास्तु शास्त्र, कभी अलविदा ना कहना, माई फ्रेंड गणेश. बड़े होने के बाद अहसास एक बड़ा चेहरा बन गई थीं. उनको गर्ल्स हॉस्टल, कोटा फैक्ट्री, हॉस्टल डेज़, द इंटर्न्स और अन्य वेब सीरीज में देखा गया. 

photo credit:@ahsaassy_

Advertisement
अशनूर कौर
  • 4/9

अशनूर कौर ने झांसी की रानी, ​​साथ निभाना साथिया, ना बोले तुम ना मन में कुछ कहा, देवों के देव ... महादेव सहित कई अन्य फिल्मों में हिट रोल प्ले किए. मालूम हो अशनूर कौर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के रूप में एक साल तक अहम किरदार निभाया था. उसके बाद उन्होंने कोइ लौट के आया है, पटियाला बेब्स और परी हूं मैं में रोल प्ले किया. 

photo credit: @ashnoorkaur

अविका गौर
  • 5/9

अविका गौर जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने सीरियल बालिका वधू में आनंदी के रूप में काफी लोकप्रियता हासिल की. इसके तुरंत बाद, उन्होंने ससुराल सिमर का में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया. अविका गौर दक्षिण में एक लोकप्रिय चेहरा हैं और उन्होंने Uyyala Jampala (2013), सिनेमा चोइपिस्टा मावा (2015) और राजू गारी गाधी 3 (2019) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

Photo Credit:@avikagor

अवनीत कौर
  • 6/9

अवनीत कौर ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिल मास्टर्स, डांस के सुपरस्टार और झलक दिखला जा 5 में एक प्रतियोगी के रूप में की थी. मालूम हो वह रानी मुखर्जी की ऑनस्क्रीन भतीजी के रूप में फिल्म मर्दानी में भी नजर आई थीं. जिसके बाद वे कई शोज में नजर आईं जिसके कारण उनके फैंस ने उनको काफी प्यार दिया. 

जन्नत ज़ुबैर
  • 7/9

जन्नत ज़ुबैर को 2011 में फुलवा के रूप में काफी पसंद किया गया था. जिसके बाद वे काफी पॉपुलर भी हुईं. जिसके बाद वे दिल मिल गए, काशी-अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा, माटी की बन्नो जैसे शो का हिस्सा बनी. जन्नत ने आपके आ जाने से, तू आशिकी और अन्य शो में भी अभिनय किया है. इसके अलावा, जन्नत एक लोकप्रिय स्टार हैं और इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम

किंशुक वैद्य
  • 8/9

किंशुक वैद्य वही अभिनेता हैं जिन्होंने बचपन में शाका लाका बूम बूम में संजू की भूमिका निभाई थी, इस शो में वे एक जादुई पेंसिल वाला लड़का थे. उनको इस शो के कारण काफी नाम कमाया और एक जाना माना चेहरा बने. बड़े होने के बाद, उन्होंने कुछ शो में जैसे जात ना पूछो प्रेम की, कर्ण संगिनी जैसे अन्य शो में अभिनय किया.
 

picture credit: @kinshukvaidya54

रजत टोकस
  • 9/9

रजत टोकस ने धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, जोधा अकबर और चंद्र नंदिनी जैसे शो में ऐतिहासिक किरदार निभाए. इससे पहले वह 1995 से 2005 तक बाल कलाकार के रूप में देखे गए थे. रजत आखिरी बार नागिन 3 में विक्रांत के रूप में नजर आए थे.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement