scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राहुल महाजन ने रखी हाउस पार्टी, रुबीना-अभिनव ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 1/8

21 फरवरी को बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले हुआ. इसके बाद अब सभी कंटेस्टेंट घर के बाहर एंजॉय कर रहे हैं. कोई घूमने निकल गया है तो कोई पार्टी कर रहा है. राहुल महाजन ने भी अपने घर पर पार्टी रखी    .
 

राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 2/8


बता दें कि राहुल महाजन ने शो में चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री ली थी. इस शो में राहुल की जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रही, लेकिन काफी शानदार रही. अभिनव शुक्ला संग राहुल की अच्छी दोस्ती हो गई थी.

राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 3/8


इस पार्टी में रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, नैना सिंह, जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, नैना सिंह, अर्शी खान जैसे सितारे नजर आए. सभी ने खूब मस्ती की.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rubina.holic (@rubina.holic)

Advertisement
राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 4/8


हाउस पार्टी की कई तस्वीरें रुबीना ने शेयर की है. पार्टी के लिए रुबीना ने डेनिम लुक कैरी किया था. वहीं निक्की तंबोली रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं. 

राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 5/8


इसके अलावा रुबीना ने एक इंस्टास्टोरी शेयर की, जिसमें अभिनव शुक्ला और नैना सिंह डांस करते दिखे. दूसरे वीडियो में रुबीना, अभिनव और अर्शी खान शेरू को पकड़े दिखे.

राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 6/8


एक वीडियो में अर्शी और अभिनव राहुल महाजन की पत्नी Natalya के साथ डांस करते दिखे. इस पार्टी की फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं. 

राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 7/8


बता दें कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक बनीं. शो में रुबीना की जर्नी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही.
 

राहुल महाजन हाउस पार्टी
  • 8/8

फोटोज- राहुल महाजन, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement