scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ग्लैमरस फोटोज शेयर कर आरती सिंह ने ट्रोल्स को दिया जवाब, PHOTOS

आरती सिंह
  • 1/8

एक्ट्रेस आरती सिंह ने पिछले दिनों कोरोना की वैक्सीन लेते फोटोज शेयर की थीं. उनकी इन तस्वीरों को देख यूजर्स ने उन्हें ओवरएक्ट‍िंग की दुकान कहकर खूब ट्रोल किया था. ट्रोलर्स ने उन्हें कहा था कि हर एक चीज की पब्ल‍िस‍िटी कर रही हैं. अब आरती ने उन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपनी बेहद ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. 

आरती सिंह
  • 2/8

आरती की इन बोल्ड फोटोज के सामने आते ही सोशल मीड‍िया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. फैंस आरती के इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. 

आरती सिंह
  • 3/8

आरती ने ब्लू आउटफ‍िट पहनी है जिसमें उनका हर एक अंदाज ग्लैमर से भरा है. एक्ट्रेस के फोटो पोज के साथ-साथ उनका स्टाल‍िश अंदाज कमाल का है. 

Advertisement
आरती सिंह
  • 4/8

इन तस्वीरों को साझा करते हुए आरती लिखती हैं- 'चुप रहना उसकी कमजोरी नहीं है...कभी कभी हवा स्थ‍िर हो जाती है, तूफान के आने से पहले'. आरती के इस कैप्शन से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

आरती सिंह
  • 5/8

इससे पहले व्हाइट ड्रेस में भी आरती का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला था. इनमें भी आरती ने तारीफें बटोरी हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arrti singh (@artisingh5)

आरती सिंह
  • 6/8

आरती की इन दिलकश अदाओं पर एक यूजर ने लिखा- 'ग्लैमरस, ब्यूटी इन व्हाइट एंड ब्लू'. किसी ने हार्ट इमोजी तो किसी ने फायर इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. 

आरती सिंह
  • 7/8

मालदीव वेकेशन के दौरान भी आरती सिंह के बोल्ड अवतार ने लोगों को सरप्राइज कर दिया था. समंदर किनारे बिकिनी पहने उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई थीं.

आरती सिंह
  • 8/8

Photos: artisingh_official 

Advertisement
Advertisement