scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बॉयफ्रेंड विक्की संग अंकिता लोखंडे का Kiss, बर्थडे पर दिया ये एक्सपेंसिव गिफ्ट

अंकिता और विक्की
  • 1/7

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कपल गोल्स देते हैं. अंकिता बॉयफ्रेंड विक्की संग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर बॉयफ्रेंड की तारीफ करती रहती हैं. 

अंकिता
  • 2/7

हाल ही में एक्ट्रेस ने विक्की जैन का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो विक्की को गिफ्ट में Apple Wireless AirPods Max देते हुए और लिप किस करते हुए दिख रही हैं.

अंकिता और विक्की
  • 3/7


अंकिता ने विक्की को एप्पल के हेडफोन गिफ्ट किए हैं, जिसकी कीमत तकरीबन 60 हजार है. हेडफोन देख विक्की काफी खुश और सरप्राइज दिखते हैं. 

Advertisement
अंकिता
  • 4/7


वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- आपके सबसे अच्छे साल आपके सामने हैं और आपका बेस्ट अब मेरे साथ है और मैं वादा करती हूं कि मैं जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ रहूंगी. ❤️Happy birthday my man ❤️
 

अंकिता
  • 5/7


वीडियो में अंकिता मल्टीकलर का नाइटसूट पहने और हाई बन बनाए हुए दिखती हैं. वीडियो में अंकिता और विक्की की केमिस्ट्री शानदार है. 

अंकिता
  • 6/7

वर्क फ्रंट पर, अंकिता एकता कपूर की वेब सीरीज पवित्र रिश्ता में नजर आने वाली हैं. इस शो में शाहिर शेख उनके अपोजिट रोल में दिखेंगे. इस वेब शो को लेकर काफी बज बना हुआ है.

अंकिता
  • 7/7

फोटोज- अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement