scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तीन महीने का ये स्टार किड इंस्टाग्राम पर एक्ट‍िव, हजारों हैं फॉलोअर्स

आरव रेड्डी
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के बेटे आरव रेड्डी इंटरनेट के नए सेंसेशन बनते जा रहे हैं. तीन महीने के आरव बेहद क्यूट होने के साथ-साथ फैंस के फेवरेट भी है. उनकी अठखेलियों से लेकर प्यारी-सी मुस्कान तक सबकुछ फैंस का दिल जीतने में लगा हुआ है. 

आरव रेड्डी
  • 2/7

अनीता के बेटे आरव रेड्डी का जन्म 9 फरवरी 2021 को हुआ था. आरव हूबहू अपने पिता रोहित रेड्डी जैसे दिखते हैं. ऐसे में उनके माता-पिता ने उनके लिए मैचिंग कपड़े भी तैयार कर लिये हैं. इसके अलावा आरव का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुरू कर दिया गया है. 

आरव रेड्डी
  • 3/7

बेटे आरव रेड्डी के जन्म के कुछ दिनों बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अनीता और रोहित रेड्डी ने बनाया था. 21 फरवरी को आरव के अकाउंट से पहले बार पोस्ट शेयर कर इस बात की खबर दी गई थी कि वह दुनिया में आ चुके हैं और अब सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस के जरिए राज करेंगे. 

Advertisement
आरव रेड्डी
  • 4/7

आरव रेड्डी के इंस्टा बायो की माने तो उनका अकाउंट मां अनीता हसनंदानी और पिता रोहित रेड्डी चला रहे हैं. जाहिर तौर पर अनीता और रोहित अपने बच्चे पर फिदा हैं और उनकी छोटी-छोटी और प्यारी हरकतों को दुनिया के साथ शेयर करने में लगे हुए हैं. 

आरव रेड्डी
  • 5/7

वैसे आरव रेड्डी टीवी इंडस्ट्री के शायद इकलौते ऐसे स्टार किड हैं जिनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है. जहां ज्यादातर एक्टर्स अपने बच्चों को मीडिया की नजरों से छुपाते हैं और सोशल मीडिया पर उनका चेहरा दिखाने से कतराते हैं, वहीं अनीता और रोहित रेड्डी अपने बेटे की मुस्कान पर फैंस को दिल हारते देख रहे हैं.   

आरव रेड्डी
  • 6/7

नन्हे आरव रेड्डी के इंस्टाग्राम पर उनके माता-पिता के उनके साथ मस्तीभरे वीडियो और फोटोज देखने को मिलती है. साथ ही कैप्शन में उनकी हरकतों और आदतों के बारे में भी अनीता और रोहित बताते रहते हैं. अनीता और रोहित बेटे के पोस्ट को हमेशा फनी कैप्शन देते हैं, जो फैंस को खूब पसंद आता है.  

आरव रेड्डी
  • 7/7

बता दें कि तीन महीनों में आरव रेड्डी के एक लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हो गए हैं. आरव के अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करने के अलावा अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी अपने इंस्टा हैंडल पर भी उनकी मजेदार और प्यार भरे वीडियो को शेयर करते हैं.

Advertisement
Advertisement