scorecardresearch
 

क्‍यों गुस्‍से में झलक का सेट छोड़कर गए श्रीसंत?

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे श्रीसंत ने अब मनोरंजन की दुनिया में कदम रख लिया है. आजकल रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में आप श्रीसंत को थिकरते हुए देख सकते हैं. पर आज भी श्रीसंत को उतना ही गुस्‍सा आता है.

Advertisement
X
झलक के सेट पर श्रीसंत
झलक के सेट पर श्रीसंत

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे श्रीसंत ने अब मनोरंजन की दुनिया में कदम रख लिया है. आजकल रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में आप श्रीसंत को थिकरते हुए देख सकते हैं. पर आज भी श्रीसंत को उतना ही गुस्‍सा आता है.
देखिए, सट्टेबाजी के पैसों से श्रीसंत की शॉपिंग की तस्वीरें

खबर यह है कि श्रीसंत रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट को छोड़ चले गए. दरअसल हुआ यूं कि वह डांस शो के जज को अपने डांस से इम्‍प्रेस नहीं कर पाए. सूत्रों के मुताबिक श्रीसंत को गुस्‍सा इसलिए आया क्‍योंकि उनका उनका परफॉर्मेंस पहले ही करवा गया, जबकि यह शिड्यूल में नहीं था. उन्‍हें अचानक इसकी जानकारी दी गई. यही वजह कि उन्हें प्रैक्टिस करने का ज्यादा वक्त नहीं मिला. उन्होंने जल्द ही अपनी शूटिंग खत्म की और परफॉरमेंस के लिए आगे बढ़ गए. उसके बाद शो के जज से भी अच्‍छे कमेंट नहीं मिले, जिस कारण श्रीसंत निराश हो गए.

देखिए, 'रॉकिंग' श्रीसंत और चीयरलीडर्स

उल्‍लेखनीय है, रेमो डिसूजा ने उनकी परफॉर्मेंस के बाद कॉमेंट्स में कहा कि श्रीसंत का यह बेस्‍ट परफॉर्मेंस नहीं था, वह इससे भी अच्‍छा कर सकते थे. माधुरी ने कमेंट किया यह कोई अच्‍छा एक्‍ट नहीं था. करण जौहर ने माहौल को देखते हुए ज्‍यादा कमेंट नहीं किए. इसके बाद श्रीसंत गुस्से से सेट छोड़कर चले गए. प्रोडक्‍शन टीम ने उन्‍हें मनाने की कोशिश की, पर वो नहीं माने और सेट छोड़कर चले गए.

Advertisement
Advertisement