scorecardresearch
 

जब सलमान खान ने करण जौहर को घुटनों के बल बैठकर रोने के लिए किया मजबूर...

करण जौहर ने सलमान खान के बारे में किया एक नया खुलासा कहा, कैसे सलमान ने उन्हें एक दफा घुटनों के बल रोने के लिए किया था मजबूर...

Advertisement
X
करण जौहर ने सलमान खान
करण जौहर ने सलमान खान

हाल ही में नेहा धुपिया के टॉक शो पर पहुंचे करण जौहर के सलमान को लेकर एक नए खुलासे की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल इस चैट शो के दौरान करण जौहर ने सलमान संग फिल्म की शूटिंग को लेकर एक किस्सा शेयर किया है.

करण जौहर ने बताया कि कैसे सलमान खान ने उन्हें एक दफा घुटनों के बल रोने के लिए मजबूर कर दिया. करण ने बताया कि जब वह अपनी बतौर डेब्यू डायरेक्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बना रहे थे तभी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म में सलमान पर एक सीन फिल्माया जाना था जिसमें सलमान को शबीना खान का डिजाइनर सूट पहनना था. सलमान ने फिल्म में अपने इस कैमियो रोल और गाने 'साजन जी घर आए' में इस ड्रेस को पहनने से मना कर दिया. सलमान ने करण से कहा कि वह इस शादी वाले सीन में सफेद रंग की टी शर्ट और जीन्स में एंट्री करेंगे और यह ट्रेंड बन जाएगा क्योंकि पहले किसी ने भी किसी दुल्हे को इस अंदाज में नहीं देखा होगा. करण जौहर को लगा कि सलमान बस ऐसे ही उनकी टांग खींच रहे हैं लेकिन जब सलमान ने सच में सूट पहनने से इंकार कर दिया तो करण का जैसा रोना ही छूट गया.

Advertisement

करण ने बताया कि वह सलमान को इस बात के लिए राजी करने के लिए घुटनों के बल बैठ कर रोने लगे और मनाने लगे. करण ने कहा कि वह सलमान के आगे गिड़गिड़ाने लगे और कहने लगे यह उनकी पहली फिल्म है उनके साथ ऐसा ना करें. तभी सलमान करण को बच्चों की तरह रोते हुए नहीं देख पाए और उन्होंने सूट पहने के लिए हामी भर दी.

इन दोनों दिग्गजों की फिल्मों की बात करें तो 28 अक्टूबर को करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल रिलीज होने जा रही है. वहीं सलमान अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement