गायक अभिजीत भट्टाचार्या बखूबी जानते हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहना है. उन्हें आजकल गाने भले ही ना मिल रहे हों लेकिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में कैसे रहना है, वो जानते हैं.
हाल ही में सलमान खान को पाकिस्तानी कलाकारों का बचाव करने के कारण अभिजीत ने विश्वासघाती कहा था और अब अभिजीत ने करण जौहर के डिप्रेशन, उनकी सेक्सुएलिटी और फवाद खान पर एक ही ट्वीट में भद्दा कमेंट किया है.
2 अक्टूबर की आधी रात के बाद अभिजीत ने ट्वीट कर कहा, 'महबूबा करण जौहर आजकल डिप्रेशन में हैं क्योंकि फवाद खान ने उन्हें धोखा दे दिया है.' उन्होंने करण को 'मिसेज करण जौहर खान' तक कह डाला.
Another #lovejihad .. Mehbooba #KaranJohar is in depression ..pak lover fawad ditched bechari Mrs @karanjohar khan https://t.co/WdYQGoEeuq
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 2, 2016
अभिजीत ट्विटर पर अपने बेतुके ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. जुलाई में ट्विटर पर जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी को गाली देने के कारण मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. रिपोर्ट्स की माने तो जब उनके बेटे ने उनकी बेल करवाई तब अभिजीत रो पड़े थे.