निर्माता वाशु भगनानी की आने वाली फिल्म 'वेलकम टू कराची' की रिलीज डेट अब एक हफ्ते आगे खिसक गई है.
रिलीज आगे बढ़ाने का कारण नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'. दरअसल पहले दोनों फिल्में एक ही हफ्ते में रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स की मानें तो वो चाहते हैं कि दोनों फिल्मों को बिजनेस करने का मौका मिले इसलिए फिल्म को एक हफ्ते आगे खिसका दिया गया है.
अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में वाशु भगनानी ने कहा, 'जैसा की गर्मियों की छुट्टियां अभी शुरू हो गई हैं तो डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुसार 28 मई को 'वेलकम टू कराची' अकेले रिलीज करना सबसे अच्छा रहेगा और दोनों फिल्मों को अपना-अपना बिजनेस करने का मौका भी मिल जाएगा.
वहीं 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला का कहना है, 'निर्माता होने के नाते हमें इंडस्ट्री और बॉक्स ऑफिस के रोल को भी समझना चाहिए और इतनी अच्छी-अच्छी फिल्मों को पर्याप्त जगह मिल जाए तो दर्शकों को भी अपनी फिल्म देखने का मौका मिल जाता है.'
अब 'वेलकम टू कराची' 21 मई को नहीं बल्कि 28 मई 2015 को रिलीज होगी वहीं 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 22 मई 2015 को रिलीज हो रही है.