अभिनेता जैकी भगनानी और अरशद वारसी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में जैकी गुजराती 'केदार' के किरदार में हैं और अरशद वारसी 'शम्मी' के रोल में हैं. फिल्म में लॉरेन गाटलिब भी ISI एजेंट के किरदार में हैं.
'वेलकम टू कराची' कहानी है दो भारतीयों की जो गलती से कराची पहुंच जाते हैं और तालीबान की सीमा में दाखिल होने से पहले भारत लौट आना चाहते हैं. फिल्म 21 मई 2015 को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर