scorecardresearch
 

जबरिया जोड़ी से पहले पकड़वा विवाह पर बनी इस फिल्म को मिला था नेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड में रियल सब्जेक्ट पर फिल्में बनने का ट्रेंड चल पड़ा है. अब 9 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज हो रही है. मूवी पकड़वा विवाह पर बेस्ड है, जिसे ग्रूम किडनैपिंग या जबरिया शादी भी कहा जाता है.

Advertisement
X
फिल्म अंतरद्वंद का एक सीन
फिल्म अंतरद्वंद का एक सीन

बॉलीवुड में रियल सब्जेक्ट पर फिल्में बनने का ट्रेंड चल पड़ा है. अब 9 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज हो रही है. मूवी पकड़वा विवाह पर बेस्ड है, जिसे ग्रूम किडनैपिंग या जबरिया शादी भी कहा जाता है.

बिहार के कई राज्यों और उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पकड़वा विवाह का चलन है. इसके तहत दुल्हन का परिवार दहेज के खर्च से बचने के लिए कुंवारे लड़कों से अपनी बेटी की जबरन शादी कराता है.

इस गंभीर सब्जेक्ट पर डायरेक्टर प्रशांत सिंह ने फिल्म बनाई है जबरिया जोड़ी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी गैंगस्टर की भूमिका में हैं जो दूल्हों को शादी के लिए किडनैप करते हैं.

मजेदार सब्जेक्ट पर बेस्ड ये फिल्म कितनी सफल होगी ये अभी नहीं कहा जा सकता. लेकिन इससे पहले भी बॉलीवुड में पकड़वा विवाह पर फिल्म बन चुकी है. खास बात ये है कि इस मूवी को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. ये फिल्म है अंतरद्वंद, जो 2010 में रिलीज हुई थी. देखें अंतरद्वंद का TRAILER...

Advertisement

सुशील राजपाल के निर्देशन में बनी अंतरद्वंद में पकड़वा विवाह जैसी प्रथा की गंभीरता का बारीकी से दिखाया गया था. एक्टर राज सिंह चौधरी ने हीरो का रोल प्ले किया था. जिन्हें किडनैप कर फीमेल लीड स्वाती सेन से शादी करने के लिए धमकाया जाता है. अंतरद्वंद को सोशल मुद्दे पर बेस्ड बेस्ट फिल्म की कैटिगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस मूवी को क्रिटिक्स ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था.

बिहार में अभी भी पकड़वा विवाह प्रचलित है. DNA की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के पहले हाफ में 1612 दूल्हों को किडनैप किए जाने के केस दर्ज हैं. वहीं 2017 में 3400 से ज्यादा पुरुषों को किडनैप कर उनकी जबरन शादी कराई गई थी. देखें जबरिया जोड़ी का ट्रेलर...

बात करें जबरिया जोड़ी की तो, इस फिल्म में जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में दिखेंगे. पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी स्क्रीन पर दिखेगी. फिल्म का ट्रेलर, सब्जेक्ट, सॉन्ग पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement