एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जबरिया जोड़ी फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं. इसे लेकर लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा है. इन दिनों परिणीति फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. निजी जिंदगी की बात करें तो परिणीति अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं करती हैं. एक समय था जब डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर थी.
परिणीति ने लेडीज वर्सेस रिकी बहल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था. इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस फिल्म में काम किया. इसका डायरेक्शन भी मनीष ने किया था. दोनों के अफेयर की कई खबरें सामने आई थीं. बाद में दोनों अलग हो गए. एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का बिना नाम लिए बताया कि वह ब्रेकअप के बाद वह टूट गई थीं, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया.
परिणीति ने बताया, ''मैं दिल टूटने के एक लंबे दौर से गुजर चुकी हूं और मुझे लगता है कि यह एक ही बार हुआ होगा. ईमानदारी से कहूं तो, मैं बुरी तरह से परेशान थी. वह मेरी लाइफ का सबसे बुरा टाइम था क्योंकि मैंने तब तक इस तरह के रिजेक्शन का सामना नहीं किया था. मुझे मेरे परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत थी.''
परिणीति चोपड़ा ने कहा, ''लेकिन अगर परिपक्वता के मामले में कुछ भी बदला है, तो यह सब उसी के कारण है. मैं भगवान को यह मेरी लाइफ के शुरुआती स्टेज में देने के लिए धन्यवाद देती हूं.''
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में बिहार में जबरदस्ती करवाई जाने वाली शादियों की कहानी को दिखाया जाएगा. इसका निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. फिल्म में परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और शीबा चड्ढा भी अहम रोल में नजर आएंगी.
इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए तैयारी कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों में परिणीति ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए हैं. जिसमें वह बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दी हैं. बता दें इससे पहले यह फिल्म श्रद्धा कपूर करने वाली थीं, मगर किसी कारणवश उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी.